न्यूज़ डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के दो जिलों का दौरा करने वाले हैं। जहां वो कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पहले तो पीएम प्रदेश के चित्रकूट जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। यह एक्सप्रेस वे करीब 297 किलोमीटर लम्बा है यहां पीएम किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण भी करेंगे। उसके बाद पीएम प्रयागराज का भी दौरा करेंगे।
प्रयागराज के परेड ग्राउंड में मोदी करीब 27000 दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण बांटेंगे। जोकि अब तक का सबसे बड़ा आकड़ा होगा। इस आयोजन में इतने लोगों को एक साथ उपकरण बाटें जाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनेगा। इस बीच वो प्रयागराज की धरती से लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और समरसता का संदेश देंगे। साथ ही दिव्यांगों और बुजुर्गों से बातचीत भी करेंगे।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कल उत्तर प्रदेश आगमन पर प्रदेश की जनता की ओर से स्वागत करता हूँ।
उनकी यह यात्रा दिव्यांगजनों के सेवार्थ समर्पित है। वे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे और इस यात्रा से किसान भाइयों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 28, 2020
पीएम के इस दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ खुद चित्रकूट गए थे। गौरतलब है कि चित्रकूट के भरतकूप इलाके के गोंडा गांव में एक्सप्रेस-वे शिलान्यास का कार्यक्रम स्थल बनाया गया है। ये एक्सप्रेस-वे चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरेया और इटावा होते हुए आगरा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा।
इस एक्सप्रेस वे की लागत 14849.09 करोड़ है यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड क्षेत्र को सड़क मार्ग के जरिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ेगा। इसके अलावा 296.070 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा।
इस बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तर प्रदेश आगमन पर प्रदेश की जनता की ओर से स्वागत करता हूं। उनकी यह यात्रा दिव्यांगजनों के सेवार्थ समर्पित है। वे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे और इस यात्रा से किसान भाइयों के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही पिछड़ेपन का दंश झेल रहे बुंदेलखंड क्षेत्र में आज उन्नति का सूर्योदय होगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम के बुंदेलखंड आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर 126 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही बगैर अनुमति ड्रोन के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है। पुलिस और पीएसी के साथ दस कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स लगाई गई है। मंच और आसपास की जगह की निगहबानी एसपीजी सीधे तौर पर कर रही है।