जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने बिलकिस बानो मामले के दोषियों की रिहाई पर केंद्र सरकार और खुद पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाया है। इस मामले पर शरद पवार ने पीएम मोदी की चुप्पी पर टिप्पणी की है।
उन्होंने एक ट्वीट कर पीएम मोदी को घेरा है और तीखे सवाल पूछे हैं। उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट कर इशारों-इशारों में इस मामले के दोषियों के रिहा होने पर पीएम मोदी और बीजेपी द्वारा कोई बयान ना देने पर सवार उठाये हैं।
उन्होंने अपनी बात रखते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि प्रधानमंत्री जी ने जो महिला सम्मान की बात की वह सम्मान की व्याख्या क्या है यह भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात और देशवासियों के दिखाया हैद्घ उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि मुझे आश्चर्य होता है की, 15 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री जी ने लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए महिला सम्मान की बात की।
उस गुजरात में बिलकिस बानो नाम की बहन पर जो अत्याचार किए गए, उसके बालबच्चों पर अत्याचार किए गए। उनकी हत्या की गई, उनके परिवार के लोगों की हत्या की गई, ऐसे गलत काम में जो लोग शामिल थे, उनकी सजा कम करने का काम भारतीय जनता पार्टी की गुजरात सरकार ने किया।
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) September 10, 2022
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री महिला सम्मान की बात करते हैं और दो दिन के बाद प्रधानमंत्री जिस राज्य से आते हैं, उस गुजरात में बिलकिस बानो नाम की बहन पर जो अत्याचार किए गए, उसके बालबच्चों पर अत्याचार किए गए। उनकी हत्या की गई, उनके परिवार के लोगों की हत्या की गई, ऐसे गलत काम में जो लोग शामिल थे, उनकी सजा कम करने का काम भारतीय जनता पार्टी की गुजरात सरकार ने किया। ऐसे कई प्रश्न समाज के कई वर्गों के सामने हैं। अब देखना होगा कि बीजेपी इस मामले पर क्या सफाई देती है।
बता दे कि राहुल गांधी ने बिलकिस बानो मामले में दोषियों की रिहाई को लेकर पीएम को घेरा था । उन्होंने कहा था पूरा देश प्रधानमंत्री की बातों और कामों में अंतर देख रहा है। राहुल गांधी ने कहा, इस तरह के फैसलों से देश की महिलाओं में क्या संदेश जाता है?