जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया है. वह 101 वर्ष की हैं. इसी साल 18 जून को उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया हैं. पीएम मोदी अपनी मां के बेहद करीब हैं. हीराबेन गांधीनगर में रहती हैं. वहां पीएम मोदी के भाई का परिवार रहता है.
इस माह यानी 5 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने हीराबेन व्हीलचेयर पर पोलिंग बूथ पहुंची थीं. रिपोर्ट के मुताबिक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पीएम मोदी भी दिल्ली से गांधीनगर जा रहे हैं. अस्पताल में पीएम मोदी के परिवार के अन्य सदस्य मौजूद हैं. हीराबेन अपने छोटे बेटे के साथ गांधीनगर के बाहरी इलाके के रायसन गांव में रहती हैं. उनका जन्म 18 जून 1923 को हुआ था.
ये भी पढ़ें-आखिर क्यों रूसी कारोबारियों की संदिग्ध परिस्थिति में हो रही मौत?
पीएम मोदी ने लिखा था ब्लॉग
पीएम मोदी कई बार कह चुके हैं कि उनके लिए मां केवल एक शब्द नहीं बल्कि इस शब्द में स्नेह, धैर्य, भरोसा और विश्वास सब कुछ समाहित है. उन्होंने कहा था कि दुनिया का कोई भी कोना हो, कोई भी देश हो, हर संतान के मन में सबसे अनमोल स्नेह मां के लिए होता है. मां सिर्फ हमारा शरीर ही नहीं गढ़ती बल्कि हमारा मन, हमारा व्यक्तित्व, हमारा आत्मविश्वास भी गढ़ती है.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती