जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट में भाग लेने के लिए रूस के कज़ान रवाना हो गए है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है. ब्रिक्स का यह 16 वाँ समिट है.
उन्होंनेअपने पोस्ट में भारत के लिए बिक्स के महत्व का भी ज़िक्र किया है और कहा है कि वो इस समिट में कई व्यापक मुद्दों पर चर्चा करने जा रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि वो इस समिट के दौरान कई नेताओं से मुलाक़ात भी करेंगे.
पीएम मोदी का यह दूसरा रूस दौरा
मोदी इससे पहले 8-9 जुलाई को रूस गए थे. यानी इस साल पीएम मोदी का यह दूसरा रूस दौरा है.पीएम नरेंद्र मोदी के ब्रिक्स समिट में रूस जाने से पहले भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को विशेष प्रेस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन किया था.इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया गया है कि भारत और चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर सैनिकों की पट्रोलिंग को लेकर एक समझौते पर पहुँच गए हैं. ब्रिक्स विकासशील अर्थव्यवस्था वाले देशों का गुट है. ब्रिक्स में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-रामगोपाल यादव ने CJI पर की अभद्र टिप्पणी, विवाद बढ़ने पर…
16वें ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन रूस के कजान शहर में हो रहा है. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर रूस में ही रहेंगे. उन्हें रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने आमंत्रित किया है. यहां प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी के स्वागत की भी भव्य तैयारी की है. पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन से अलग भी रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे.