जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज दो दिन के कुवैत के दौरे पर जा रहे हैं. 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दौरे के 43 साल बाद ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला कुवैत दौरा होगा. कुवैत के दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, “आज और कल मैं कुवैत के दौरे पर रहूंगा. यह दौरा भारत-कुवैत के ऐतिहासिक रिश्तों को और गहरा करेगा. मैं कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से मिलने के लिए उत्सुक हूँ.”
उन्होंने कहा है, “आज की शाम मैं भारतीय समुदाय से मुलाक़ात करूंगा और अरेबियन गल्फ़ कप के उद्घाटन समारोह में शामिल रहूंगा.”इससे पहले साल 2009 में भारत के तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कुवैत का दौरा किया था, जो किसी भारतीय राजनेता का इंदिरा गांधी के दौरे के बाद से सबसे अहम कुवैती दौरा था.