जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. 75वे स्वतंत्रता दिवस को पूरे देश में अमृतमहोत्सव के रूप में मनाया जा है। इस बार हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर की प्रोफाइल पिक्चर बदलकर तिरंगे का फोटो लगाया है। पीएम मोदी लोगों से आग्रह किया कि 2 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अपनी डीपी पर तिरंगा लगाए। वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपनी ट्विटर डीपी को चेंज कर लिया है।
हता दे कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 91वें एपिसोड में भी तिरंगा लगाने की बात कही थी।पीएम मोदी ने कहा था कि 2 अगस्त से 15 अगस्त तक, हम सभी, अपनी सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी में तिरंगा लगा सकते हैं।
13 से 15 अगस्त तक, हर घर तिरंगा
2 अगस्त को पिंगली वेंकैया जी की जन्म-जयंती है, जिन्होंने हमारे राष्ट्रीय ध्वज को डिजाईन किया था। मैं उन्हें, आदरपूर्वक श्रद्दांजलि अर्पित करता हूं।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत, 13 से 15 अगस्त तक, हर घर तिरंगा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को लोगों से दो अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा का इस्तेमाल ‘प्रोफाइल’ तस्वीर के तौर पर करने के लिए हर किसी को प्रेरित करने की अपील की। साथ ही उन्होंने लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल होने की गुजारिश की।
ये भी पढ़ें-अब अमेरिका ने अल जवाहिरी का भी किया काम तमाम
‘हर घर तिरंगा’ अभियान
बता दे कि इस अभियान की वजह से तिरंगे की मांग में जोरदार उछाल की उम्मीद है जिसे लेकर व्यापारियों ने इस मांग को पूरा करने के लिए तैयारिया कर ली है। वहीं प्रदेश सरकार राष्ट्रीय ध्वज खरीदने के लिए प्रोत्साहित करके ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को ‘जन आंदोलन’ में तब्दील करने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें-केरल में मंकीपॉक्स से युवक की मौत, केंद्र ने UAE से मांगा जवाब