पटना। पुलवामा में आतंकवादी घटना में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की शहादत के बाद से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। मोदी सरकार ने पाकिस्तान को लेकर कड़ा संदेश दिया है। सरकार लगातार पाकिस्तान पर शिकंजा कसने के लिए कड़े कदम उठा रही है। देश में इस पूरी घटना के बाद से उबाल है। सरकार पर कड़ी कार्रवाई करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दे डाली है। मोदी के अनुसार जवानों की शहादत का बदला लिया जायेगा। उन्होंने बिहार के बेगूसराय में बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो आग आपके दिल में है वही आग मेरे दिल में भी है ।
बिहार के बेगूसराय में रविवार को लगभग 33 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद पीएम ने कहा कि वह अनुभव कर रहे हैं कि देशवासियों के दिल में इस घटना से कितनी आग है। उन्होंने कहा कि वही आग उनके दिल में भी है । इस अवसर पर मोदी ने भाषण की शुरुआत अंगिका और मैथिली में करते हुए पीएम ने कहा कि देश के लिए जिन जवानों ने बलिदान दिया है उनमें पटना के संजय सिन्हा और भागलपुर के रतन कुमार ठाकुर भी शामिल हैं। मोदी ने बिहार के सामाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को अपनी श्रद्धांजलि दी है।