जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने आर्टिकल 370 के जरिए कश्मीर में अलग विधान चलाया. कश्मीर में हमारे तिरंगे की जगह अलग झंडा चलाया. कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीरों के दलितों को उनके कोई अधिकार नहीं दिए.”
“कश्मीर इतने दशकों तक आतंकवाद की आग में जलता रहा. कश्मीर में अलगाववाद फलता-फूलता रहा. देश को पता भी नहीं चलने दिया. इस देश में 75 सालों तक दो संविधान चले और ये बाबा साहेब के संविधान की बातें करते हैं.”
आज प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र चुनाव के प्रचार के लिए नांदेड़ में रैली कर रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होंगे. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.