जुबिली न्यूज डेस्क
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार 13 फ़रवरी को तड़के वॉशिंगटन डीसी पहुंच गए. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, उन्हें अमेरिकी राजधानी के केंद्र में स्थित यूएस प्रेसिडेंशियल गेस्ट हाउस, ब्लेयर हाउस में ठहराया गया है.इस समय अमेरिका में जमा देने वाली ठंड है, फिर भी भारतीय मूल के कई लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने ब्लेयर हाउस पहुंचे.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “इस ठंड में गर्मजोशी भरा स्वागत! वॉशिंगटन डीसी में इस ठंड के बावजूद, भारतीय समुदाय ने मेरा विशेष स्वागत किया. उनका आभार है.”मोदी के कार्यक्रम में ट्रंप से मुलाक़ात, द्विपक्षीय वार्ता, प्रेस वार्ता और डिनर शामिल है.
वॉशिंगटन डीसी में मोदी का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है-
14 फ़रवरी सुबह 2.30 बजे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. प्रेस के लिए यह सत्र खुला होगा.
स्थान- वॉशिंगटन डीसी
14 फ़रवरी सुबह 2.35 बजे
राष्ट्रपति ट्रंप, प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षी वार्ताओं की मेज़बानी करेंगे.
स्थान ओवल ऑफ़िस, इन-हाउस पूल
14 फ़रवरी सुबह 3.40 बजे
डोनल्ड ट्रंप, भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. मीडिया के सवाल जवाब होंगे.
स्थान- ईस्ट रूम
14 फ़रवरी सुबह 3.50 बजे
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, भारतीय प्रधानमंत्री के लिए डिनर की मेज़बानी करेंगे.