जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना महामारी से जूझ रही पूरी दुनिया वैज्ञानिकों की तरफ उम्मीद भरी नजर से देख रही हैं। सभी के शिद्दत से कोविड-19 वैक्सीन का इंतजार है। लोगों की उम्मीद इसलिए बढ़ गई है क्योंकि कई जगह वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में पहुंच गया है।
वैक्सीन के अंतिम परीक्षण और उसकी सफलता की उम्मीदों के बीच दुनिया भर के देश इसकी कीमत तय करने में जुट गए हैं। कोरोना पर वैश्विक टीकों के समन्वय का काम कर रहे गावी अलायंस ने इसी दिशा में कदम उठाया है और एक खुराक की अधिकतम कीमत 40 डॉलर यानी करीब तीन हजार रुपए तय की है।
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में पहली सीरीज इंग्लैंड के नाम
यह भी पढ़ें : पूर्व IAS अधिकारी का ट्वीट- इस IPS अधिकारी से डरते हैं CM योगी
यह भी पढ़ें : कोरोना महामारी : हर महीने भूख से 10,000 बच्चों की मौत
दुनिया भर में 150 जगह वैक्सीन पर काम हो रहा है। इसमें से करीब एक दर्जन कोरोना वैक्सीन को आंशिक सफलता भी मिली है। साल के अंत तक दुनिया के कई देश टीका देने की स्थिति में होंगे। ऐसे में ग्लोबल कम्युनिटी की नजर इस बात पर भी है कि वैक्सीन तैयार हो जाने के बाद उसे पूरे विश्व में कैसे बांटा जाएगा और इसकी कीमत कितनी हो।
कोरोना महामारी की जद में दुनिया के ज्यादातर देश हैं। इसमें अमीर भी हैं और गरीब भी। इसीलिए इस पर मंथन हो रहा है की गरीबों तक वैक्सीन कैसे पहुंचाया जाए। फिलहाल कीमत को लेकर ग्लोबल वैक्सीन अलायंस का कहना है कि यह अधिकतम 40 डॉलर (3000 रुपये) होगी।
टीकों के दुनिया भर में उचित बंटवारे के लिए बने कोवैक्स सुविधा केंद्र के सह प्रमुख और गावी वैक्सीन अलायंस के सीईओ सेट बर्कले ने मंगलवार को कहा कि सैद्धांतिक तौर पर अधिकतम 40 डॉलर कीमत तय की गई है, हालांकि गरीब देशों को इसे कम कीमत पर मुहैया कराने पर विचार-विमर्श जारी है। यूरोपीय संघ के सूत्रों का कहना है कि अमीर देशों के लिए इसकी अधिकतम कीमत करीब 40 डॉलर रखी गई है। यूरोपीय संघ कोवैक्स योजना से अलग भी टीके की सस्ती खुराक पाने में जुट गया है।
कोवैक्स गावी, विश्व स्वास्थ्य संगठन और आपदा प्रबंधन के वैश्विक संगठन सेपी का समन्वित प्रयास है, जो कहीं भी वैक्सीन बनने पर उसके समान वितरण की गारंटी देता है।
सेट बर्कले बर्कले ने कहा कि ज्यादातर टीके परीक्षण की प्रक्रिया में हैं, ऐसे में अलग-अलग टीकों का दाम भी अलग हो सकता है। अंतिम कीमत इस बात पर भी निर्भर करेगी कि लोगों को एक खुराक देने से काम चलेगा या उससे ज्यादा। वैक्सीन किस देश में किस लाइसेंस के तहत बनेगी, यह बात भी उसकी कीमत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा कि भारत में सीरम इंस्टीट्यूट दुनिया में सबसे सस्ते टीके के उत्पादन के लिए जाना जाता है। हम वैक्सीन निर्माताओं से बड़े पैमाने पर टीके की खुराक का समझौता करने की कोशिश में हैं, ताकि टीका बनते ही उसकी कीमत को लेकर मारामारी न शुरू हो जाए। गरीब देशों के लिए सबसे कम दाम, मध्य आय वाले देशों के लिए थोड़ा ज्यादा और अमीर देशों से सबसे ऊंचे दाम वसूलने का फार्मूला भी लागू हो सकता है।
दो अरब खुराक बांटने का लक्ष्य
कोवैक्स का लक्ष्य गठबंधन के देशों के लिए टीके की दो अरब खुराक सुनिश्चित करना है। वर्ष 2021 तक जो भी देश इससे जुड़ेंगे, उन्हें यह टीका मुहैया कराया जाएगा। गावी का कहना है कि करीब 75 देश अब तक कोवैक्स से जुडऩे की इच्छा जता चुके हैं।
जल्दी टीका उत्पादन के लिए वसूला जाएगा प्रीमियम
कोवैक्स ने यह प्रस्ताव भी दिया है कि जल्दी टीका उत्पादन के लिए स्पीड प्रीमियम भी लागू किया जा सकता है, इसमें कंपनियों को दस से 15 फीसदी अतिरिक्त प्रीमियम दिया जाएगा, जिसे सबसे पहले वैक्सीन चाहने वाले अमीर देशों से वसूला जाएगा। इन बातों पर सैद्धांतिक निर्णय होने से बाद में किसी भी प्रकार का टकराव नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : फर्जी टीचर, फर्जी छात्र और जुर्माना महज एक लाख
यह भी पढ़ें : यदि सोनू सूद होता भारत का प्रधानमंत्री तो…