जुबिली न्यूज़ डेस्क
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रूपये का दान दिया है। दरअसल मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत आज से हो रही हैं। इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज और विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने राष्ट्रपति से मुलाकात की।
इसके बाद राम मंदिर के लिए राष्ट्रपति से 5 लाख रूपए का अनुदान मिला। यही नहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी एक लाख रुपये का चंदा दिया है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों पहले राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से ये कहा गया था कि राम मंदिर निधि समर्पण अभियान जनता की स्वेच्छा से मंदिर के निर्माण के लिए समर्पित भाव से दान लिया जाएगा। इस योजना के अतर्गत विश्व हिंदू परिषद की मंशा है कि वो भारत में 50 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंच सके। इस अभियान में जुटाई गई राशि को चंदा नहीं कहा जाएगा।
इस अभियान के तहत जो पैसा जमा किया जाएगा उसे भगवान का पैसा कहा जाएगा और इसे मांगा नहीं जाएगा। जो स्वेच्छा से दान करेगा उसेक लिए कूपन छापे जाएंगे। ये कूपन 10 रुपये, सौ रुपये और एक हजार रुपये के होंगे।
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan handed over a cheque of Rs 1 lakh to a leader of Vishva Hindu Parishad (VHP) as a contribution for the construction of Ram Mandir in Ayodhya. pic.twitter.com/NjQ0sHdvGZ
— ANI (@ANI) January 15, 2021
100 रुपयों के कूपन आठ करोड़ की संख्या में, 10 रुपये के कूपन 4 करोड़ की संख्या में और हजार रुपये के कूपन 12 लाख की संख्या में छापे जाएंगे। दान की राशि के अनुसार ही रसीद दी जाएगी। इन सभी कूपन के बटने पर मंदिर निर्माण के लिए 960 करोड़ रुपये जमा हो सकेंगे।
इस राशि को जमा करते हुए पूरी पारदर्शिता का ध्यान रखा जाएगा। ये पैसा तीन बड़े बैंकों भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा किया जाएगा। इनमें बैंकों में यह सिर्फ कलेक्शन अकाउंट का काम करेंगे। स्टेट बैंक की 22 हजार शाखाएं, पंजाब नेशनल बैंक की 14 हजार और बैंक ऑफ बड़ौदा की 10 हजार शाखाओं में पैसा जमा किया जाएगा।
ये भी पढ़े : गलन भरी ठंड से ठिठुरा यूपी, दो दिन बाद राहत के आसार
ये भी पढ़े : मायावती का ऐलान, बसपा अकेले ही लड़ेगी चुनाव
इस तरह से 46 हजार बैंक शाखाओं के जरिए पूरे देश से लिया गया पैसा इन शाखाओं में जमा किया जाएगा। इसके अलावा तीन लोगों की एक टीम को पैसा लेने के बाद नजदीकी शाखा में 48 घंटे के भीतर पैसा जमा करना होगा।