जुबिली स्पेशल डेस्क
यूक्रेन में चल रहे युद्ध को एक महीने से ज्यादा का वक़्त हो गया है और यह कब थमेगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है। दुनिया के तमाम देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाकर इसे रोकने की कोशिश की पर रूस युद्ध रोकने को तैयार नहीं हुआ।
रूस लगातार यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है लेकिन यूक्रेन भी उसको मुंह तोड़ जवाब दे रही है और भारी नुकसान पहुंचाने का दावा कर रही है, हालांकि न तो रूस ने अपने कदम पीछे हटाया और न ही यूक्रेन ने घुटने टेके हैं लेकिन इस दौरान बेगुनाह की जान लगातार जा रही है। जंग के कई वीडियो सामने आ रहे हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की लगातार रूस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये बात सच है कि इस जंग में यूक्रेन अलग-थलग पड़ चुका है और अभी तक कोई देश उसकी मदद को आगे नहीं आया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को उम्मीद थी उसको अमेरिका और नाटो से खास मदद मिलेगी लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की काफी गुस्से में और नाराज है।
यह भी पढ़ें : चीन और नेपाल सीमा पर होने वाले हैं यह अहम बदलाव
यह भी पढ़ें : सैफई में होली पर जमा हुआ मुलायम सिंह का कुनबा
वही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के तेवर अब भी सख्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा दिया है कि जेलेंस्की को बर्बाद करे बगैर चैन से नहीं बैठेंगे। दरअसल उन्होंने हाल ही में रूसी अरबपति और अनाधिकारिक शांति वार्ताकार रोमन अब्रामोविच के साथ हुए एक मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें : लुभावने वादे कर मुकर जाने वाले नेताओं को सज़ा नहीं दे सकता कोर्ट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते
इस मुलाकात के दौरान रोमन ने पुतिन को यूक्रेनी राष्ट्रपति की ओर से हाथ से लिखे गए शांति प्रस्ताव वाले खत को दिया था। इसके बाद पुतिन और कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि मैं जेलेंस्की को बर्बाद कर दूंगा। मीडिया रिपोटर्स की माने तो जेलेंस्की ने हाथ से लिखकर भेजे गए पत्र में युद्ध को रोकने के लिए अपनी शर्तों के बारे में पूरा ब्यौरा दिया था लेकिन पुतिन ने इस पर कड़ा रूख अपनाते हुए कहा है कि मैं जेलेंस्की को बर्बाद कर दूंगा।
उधर रूस को रोकने के लिए अमेरिका लगातार चेतावनी जारी कर रहा है। हालात ये हैं कि अमेरिका रूस को अलग-थलग करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। जहां एक ओर यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है तो वहीं दूसरी ओर रूस पर प्रतिबंध लगने का सिलसिला जारी है।