Saturday - 2 November 2024 - 12:45 PM

‘आयुष्मान भवः’ अभियान का राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी आज शुभारंभ, जानें क्या है इसमें खास?

जुबिली न्यूज डेस्क 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को यानी कि आज राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ‘आयुष्मान भव’ पहल का शुभारंभ करेंगी. ‘आयुष्मान भव’ एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका मकसद देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है. यह पहल ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर शुरू की गई है.

बता दे कि इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से लागू किया जाएगा. इस अभियान के तहत आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान मेले लगेंगे.

सभी मेडिकल कॉलेज और ब्लॉक में लगेगा कैंप

इसमें गरीब के साथ-साथ मध्यम वर्ग के लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. पात्र लोगों के तुरंत कार्ड बनाए जाएंगे. देश के सभी जिले के मेडिकल कॉलेज और ब्लॉकों में कैंप लगाए जाएंगे.  दरअसल, आयुष्मान भव: अभियान एक व्यापक राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा पहला है, जिसका मकसद देश के हर गांवों और कस्बों तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है. बीते मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस देशव्यापी कार्यक्रम को सेवा पखवाड़ा के दौरान लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-चीन के रहस्यमयी बैग को लेकर क्यों मचा हड़कंप

60 हजार लोगों को मिलेगा आयुष्मान भारत कार्ड

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवाओं के कवरेज के साथ-साथ रक्तदान और अंगदान अभियान भी शामिल है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान शिविर लगाकर 60 हजार लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिए जाएंगे. मनसुख मांडविया ने आयुष्मान भवः के शुभारंभ के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल बातचीत की थी.

ये भी पढ़ें-BJP की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक आज

आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत एचडब्ल्यूसी और सीएचसी में आयुष्मान मेले के तहत करीब 1.17 लाख आयुष्मान भारत-एचडब्ल्यूसी और सीएचसी में ये मेले एबीएचए आईडी बनाने का भी काम किया जाएगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com