जुबिली न्यूज डेस्क
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी अयोध्या में भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है. शुक्रवार को मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और बीजेपी के पूर्व संगठन महामंत्री राम लाल ने राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें इस समारोह में आने का निमंत्रण दिया.
वीएचपी ने सोशल मीडिया साइट एक्स के अपने हैंडल से यह जानकारी दी है. उसने ये भी बताया कि निमंत्रण मिलने पर राष्ट्रपति ने ख़ुशी ज़ाहिर की और कहा कि वो अयोध्या जाने और दर्शन करने का समय शीघ्र करेंगी.
वीएचपी ने ट्वीट में लिखा, “आज भारत की महामहिम राष्ट्रपति आदरणीया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण सौंपा. उन्होंने इस पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया तथा कहा कि अयोध्या आने व दर्शन करने का शीघ्र समय तय करेंगी. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख श्री राम लाल, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष श्री आलोक कुमार व मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे.”
गुरुवार को नृपेंद्र मिश्रा और आलोक कुमार ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलकर उन्हें राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में आने का न्योता दिया था. अयोध्या में 22 जनवरी को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे.