Thursday - 31 October 2024 - 2:52 AM

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की तैयारियां शुरू, इस दिन जारी होगी परीक्षा केंद्र सूची

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारी जोरों पर है. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने 253 स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने को लेकर सभी जिलों के डीआईओएस को पत्र भेजा है. 23 नवंबर को पत्र भेजकर इन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र ना बनाने का निर्देश दिया है.

सबसे ज्यादा प्रयागराज के 36 स्कूलों को परीक्षा केंद्र ना बनाए जाने का निर्देश दिया गया है, जबकि अलीगढ़ के 29, गाजीपुर के 22, वाराणसी के 16,लखनऊ के 14, आगरा और गोरखपुर के 11-11 स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं. इसके अलावा कुशीनगर,बलिया और बहराइच के 10-10 स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा.

अंतिम सूची 10 दिसंबर तक जारी

यूपी बोर्ड के संशोधित कार्यक्रम के तहत परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची 10 दिसंबर तक जारी होगी, यूपी बोर्ड ने फिलहाल 7864 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए हैं, जबकि 2023 की बोर्ड परीक्षा में 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 889 परीक्षा केंद्र कम बनाए जा रहे हैं. पिछले साल 432 स्कूलों को परीक्षा केंद्र से दूर रखा गया था. इनमें से 169 परीक्षा केंद्र परीक्षा में गड़बड़ी के कारण डिबार हुए थे. 176 स्कूलों की मान्यता खत्म होने के चलते परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए थे, जबकि 87 स्कूल एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए थे.

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया के इस्तेमाल का हो सकता है विनाशकारी असर, सीजेआई चंद्रचूड़ ने चेताया

वर्ष 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है. हाईस्कूल में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कुल 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com