Tuesday - 29 October 2024 - 5:58 PM

अयोध्या में डिजिटल दिवाली की तैयारी, देखने को मिलेगी भव्य आतिशबाजी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। दिवाली पर इस बार ‘अयोध्या दीपोत्सव’ में करोड़ों राम भक्त श्रीरामलला दरबार में वर्चुअल हाजिरी लगाएंगे। श्रद्धालु राम दरबार में आस्था- दीप जलाने से वंचित न रहे, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार एक पोर्टल तैयार करवा रही है, जहां वर्चुअल दीप जलाए जा सकेंगे।

500 वर्षों में पहली बार रामजन्मभूमि पर होने जा रही दीपावली को यादगार बनाने में जुटी योगी सरकार। होगी डिजिटल दीपावली, अयोध्या में भक्तों के दीप जलाने के इंतज़ाम भी किये जाएंगे।

ये भी पढ़े: बिहार चुनाव: नतीजों से पहले किस डर से चिंतित है कांग्रेस आलाकमान

ये भी पढ़े: तुम नहीं तुम्हारा स्पन्दन अभी जिन्दा है

प्रदेश सरकार द्वारा तैयार कराया जा रहा यह अनूठा वर्चुअल दीपोत्सव प्लेटफार्म बिल्कुल असली जैसा अनुभव देगा। पोर्टल पर श्रीरामलला विराजमान की तस्वीर होगी। जिसके समक्ष दीप वर्चुअल दीप प्रज्ज्वलन होगा। यहां सुविधा होगी कि श्रद्धालु अपने भावानुसार मिट्टी, तांबे, स्टील अथवा किसी अन्य धातु के दीप-स्टैंड का चयन करे।

घी, सरसों अथवा तिल के तेल का विकल्प भी उपलब्ध होगा। यही नहीं श्रद्धालु अगर पुरुष है तो पुरुष अथवा महिला होने पर महिला के वर्चुअल हाथ दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। दीप जलाने के बाद श्रद्धालु के विवरण के आधार पर रामलला की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से धन्यवाद-पत्र भी जारी होगा।

ये भी पढ़े: राहुल गांधी ने बताया- PM ने 4 साल पहले रची थी ये साजिश

ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प

13 नवम्बर को प्रस्तावित मुख्य समारोह से पूर्व यह वेबसाइट आमजन के लिए उपलब्ध हो जाएगा। बता दें कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दीपोत्सव के वर्चुअली भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दीपोत्सव को भव्य-दिव्य बनाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन स्पष्ट कहा है कि कहीं भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। जितने भी कार्यक्रम होंगे सभी में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि दीपोत्सव पर राम की पैड़ी के साथ सभी मठ मंदिरों व घरों में ऐसे दीप जलेंगे, जिससे भगवान राम की नगरी अयोध्या दीप के प्रकाश से पूरी तरह से अलोकित हो जाए। इस बार करीब साढ़े पांच लाख दीप जलाने की तैयारी है।

इसके अलावा दीपोत्सव पर अयोध्या में पहली बार डिजिटल आतिशबाजी भी होगी। लेजर शो के माध्यम से इस बार सरयू तट पर आतिशबाजी होगी, जिसे भी आप लाइव देख पाएंगे।

ये भी पढ़े: जानिए World Bank ने क्रेडिट कार्ड को लेकर क्यों किया अलर्ट

ये भी पढ़े: यूपी के इस निगम में बटा दीवाली का कैश बोनस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com