- चैंपियनशिप आठ सितम्बर से, मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 26 राज्य की टीमें लेंगी भाग
लखनऊ। नवाबों के शहर में होने वाली 44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन व जिला खेल विकास व प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में होने वाली इस चैंपियनशिप के मुकाबले आठ सितम्बर से 12 सितम्बर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाएंगे जिसमें मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 26 राज्यों की टीमें अपने खेल का कमाल दिखाने उतरेगी।
इस बारे में हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक व उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि कोरोना काल के बाद हो रही इस चेंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए तैयारियां पूरी हो गई है।
हमने इसके लिए कमर कस ली है। उन्होंने आगे कहा कि लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली इस चैंपियनशिप के मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चार कोर्ट पर खेले जांएंगे। चैंपियनशिप में भाग लेने वाली 26 टीमों को आठ पूल में बांटा जाएगा।
डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि चैंपियनशिप के प्रायोजक बीबीडी ग्रुप, बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन व इरम स्कूल और सह प्रायोजक प्रतीक ग्रुप होंगे।
उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में 26 राज्यों की टीमों से 600 खिलाड़ी व अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली बार कानपुर में हुई चैंपियनशिप में विजेता आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी व उपविजेता हरियाणा की टीम भी हिस्सा लेगी।
इस चैंपियनशिप का उद्घाटन केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर दोपहर तीन बजे किया जाएगा।
पिछली बार की शीर्ष आठ टीम: आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, साई, राजस्थान, बंगाल, आंध्र प्रदेश।
उत्तर प्रदेश जूनियर बालिका हैण्डबॉल टीम घोषित, आफरीन बनाई गयी कप्तान
आफरीन को 44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप के लिए घोषित उत्तर प्रदेश की बालिका टीम का कप्तान बनाया गया है। टीम का शिविर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लगा था।
कैंप की समाप्ति के बाद उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती रीना सिंह व ईरम स्कूल के निदेशक ख्वाजा फैजी यूनुस ने करते हुए टीम को किट प्रदान करते हुए उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की।
उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश टीम की कप्तान आफरीन को बनाया गया है। टीम कोच मो.तौहीद व मैनेजर प्रभाकर पाण्डेय होंगे। उत्तर प्रदेश की टीम पिछली बार कानपुर में हुई चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता रही थी।
चयनित टीम इस प्रकार हैं
गोलकीपर: आफरीन (कप्तान), ज्योति, निक्की, रानी, राइट बैक: मोनी, सुनीता, सेंटर बैक: आराधना, निक्की, लेफ्ट बैक: आरती, काजल, युक्ता तिवारी, राइट विंग: राधना, प्रीति, पिवोट: आरूषि, खुशी, मुस्कान, लेफ्ट विंग: शीतल, कनीज, स्टैंडबाई: सपना, नंदिनी, समृद्धि सिंह, प्रिया, सलोनी, कोच: मो.तौहीद, मैनेजर: प्रभाकर पाण्डेय