जुबिली स्पेशल डेस्क
बाल विवाह देश में बैन है लेकिन कुछ लोग अब भी चोरी छुपे बाल विवाह को प्रोत्साहन देने में लगे रहते हैं। बाल विवाह का चलन अब भी गांवों में देखा जा सकता है।
ऐसे ही मामला मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्रान्तर्गत एक गांव में देखने को मिला जब 14 साल की दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने वाला ही था लेकिन प्रशासन की टीम ने ऐन वक्त पर शादी को रुकवा डाला लेकिन अचानक ने दूल्हे ने नाबालिग बालिका की छोटी बहन को शादी करने के उद्देश्य से जबरन वहां से लेकर फरार हो गया है।
पूरा मामला पोरसा के पद्दूपुरा गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सतीश पुत्र रामप्रकाश सखबार की 14 साल 7 महीने की बेटी की शादी श्योपुर जिले के विजयपुर निवासी विनोद सखबार होना था।
यह भी पढ़ें : दिलीप कुमार : जिसने मिटा दी रील और रीयलिटी की लकीर
ये भी पढ़े : दिल्ली दंगे में हिंसा भड़काने के लिए शाह के मंत्रालय को किसने जिम्मेदार ठहराया?
शादी की तैयारी जोरो पर चल रही थी। इतना ही नहीं गुरुवार की रात को दूल्हा अपनी बारात लेकर वहां पर पहुंच गया था। हालांकि पुलिस को 14 साल की किशोरी की शादी की सूचना किसी ने बतायी तो फौरान पुलिस मौके पर पहुंचकर विवाह को रुकवाया।
ये भी पढ़े : थायराइड को जड़ से खत्म करना है तो खाएं ये चीजें
ये भी पढ़े : यूपी में धान खरीद की रफ्तार ऐसी ही रही तो किसान औने-पौने में ही धान बेचेंगे
बताया जा रहा है कि मुरैना से महिला एवं बाल विकास विभाग व चाइल्ड लाइन की टीम पोरसा पहुंचकर थाने की पुलिस के साथ मिलकर नाबालिग की विवाह को फौरन रुकवाया।
इसके बाद प्रशासन की टीम दुल्हन और माता-पिता को अपने साथ ले गई लेकिन इसी दौरान दूल्हे ने एक खतरनाक कदम उठाते हुए नाबालिग दुल्हन की 12 साल की छोटी बहन से जबरन शादी को उसको अपने साथ लेकर फरार हो गया है।
करीब पांच घंटे के भीतर ही पुलिस ने पोरसा के ही एक घर से 12 साल की अपह्त एवं आरोपित को दबोच लिया है लेकिन आरोपी दूल्हा अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। हालांकि पुलिस उसे जल्द पकडऩे का दावा कर रही है।