जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सभी पेंशनरों और पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वालों को कोषागार निदेशालय जल्दी ही स्मार्ट फोटो पहचान पत्र उपलब्ध कराएगा. प्रदेश के सभी कोषागार अपने पेंशनर को एक निर्धारित प्रोफार्मा उपलब्ध कराएंगे, जिसमें पेंशनर अपनी डीटेल जानकारी भरकर जमा करेगा. पेंशनर से मिली सूचनाओं का सत्यापन कराने के बाद सभी कोषागार निदेशालय में उसे जमा कर देंगे. निदेशालय इन सूचनाओं को फीड कराकर पेंशनर को स्मार्ट फोटो पहचान पत्र देगा.
कोषागार से मिलने वाले फ़ार्म में पेंशनर और पारिवारिक पेंशनर अपनी पैन कार्ड संख्या, पता, मोबाइल या फोन नम्बर, पेंशनर की जन्म तिथि, पारिवारिक पेंशनर है तो उसका पेंशनर से सम्बन्ध भरकर देना होगा.
कोषागार निदेशालय के निदेशक आलोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि पेंशनर के लिए तैयार किया जाने वाला स्मार्ट फोटो पहचान पत्र में एक QR कोड भी जनरेट किया जायेगा. इस कोड में पेंशनर से जुड़ी हर सूचना होगी. यह QR कोड हर पहचान पत्र पर छपा हुआ होगा. जिसे स्कैन करने से विभाग को पूरी जानकारी मिल जायेगी.
उन्होंने बताया कि स्मार्ट फोटो पहचान पत्र तैयार किये जाने के बाद इसे जिलों के कोषागारों को भेजा जायेगा. जिलों के कोषागार अपने पेंशनरों को यह पहचान पत्र उपलब्ध कराएंगे.