जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. हरियाणा के ज्योतिसर में गीता और महाभारत को लेकर वर्चुअल म्यूजियम बनाने पर सहमति बनी है. केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर इस पर होने वाला खर्च वहन करेंगे. यह अनोखा म्यूजियम हरियाणा में पर्यटन के नये द्वार खोलेगा.
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच हुई बैठक में इस म्यूजियम को लेकर सहमति बनी है. दोनों नेताओं ने हरियाणा की विभिन्न पर्यटन परियोजनाओं की प्रगति और कार्यों के सम्बन्ध में विमर्श किया. इस दौरान केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय और हरियाणा पर्यटन निगम के अधिकारी भी मौजूद थे. नोनो नेताओं ने इस वर्चुअल म्यूजियम के अलावा साइंस सिटी और रेलवे ट्रैक के सम्बन्ध में भी चर्चा की.
यह भी पढ़ें : साइबर अपराधियों ने बच्चे के हाथ बेच दिए लाखों के हथियार
यह भी पढ़ें : कसा जा सकेगा तेल, गैस, कोयला कम्पनियों पर जलवायु परिवर्तन के लिए शिकंजा
यह भी पढ़ें : VIDEO : मोनू दुबे की चुनौती मैं विकास दुबे नहीं हूँ का जवाब देने जेसीबी लेकर पहुंची पुलिस
यह भी पढ़ें : VIDEO : मोनू दुबे ने पुलिस को चेताया, मैं विकास दुबे नहीं हूँ
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने अपने संसाधनों से काफी काम किये हैं. मैं कुरुक्षेत्र भी गया था. कृष्णा सर्किट का एक काम पूरा हो गया है. अब कृष्णा सर्किट दो को लेकर योजना बनाई गई है. इस योजना में गीता और महाभारत को लेकर वर्चुअल म्यूजियम बनाने का फैसला किया गया है. कला और संस्कृति के विकास के लिए हरियाणा सरकार के कामकाज की केन्द्रीय पर्यटन मंत्री ने सराहना की है.