- पीपीएफ के ब्याज की दर 7 फीसदी से भी हो सकती है कम कम
- 46 साल बाद आएगी इतनी बड़ी गिरावट
जुबिली न्यूज डेस्क
सुरक्षित निवेश और रिटर्न की गारंटी मानी जाने वाली पब्लिक प्रोविडेंट फंड के ब्याज पर कैची चल सकती है। ऐसा 46 साल में पहली बार होगा जब पीपीएफ पर ब्याज 7 फीसदी से कम हो सकती है। अगले सप्ताह तिमाही दरें तय की जा सकती हैं, जिनमें पीपीएफ की दर को 7 फीसदी से कम किया जा सकता है।
यदि पीपीएफ के ब्याज दरों में कटौती होती है तो 46 साल ऐसा मौका होगा, जब पीपीएफ पर ब्याज की दर 7 फीसदी से कम हो जाएगी। इससे पहले 1974 में ऐसा हुआ था, जब पीपीएफ पर ब्याज की दर 7 फीसदी से कम थी।
मालूम हो छोटी बचत योजनाएं 10 साल के सरकारी बॉन्ड की यील्ड से जुड़ी हुई हैं। हर तिमाही की शुरुआत में पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि योजना समेत तमाम स्कीमों की ब्याज दर तय की जाती है।
ये भी पढ़े : गूगल की मदद से कैसे 40 साल बाद अपनों के बीच पहुंची पंचुबाई
ये भी पढ़े : तालाबंदी में खुला सेहत का ताला
ये भी पढ़े : 6 साल में 18 मुलाकातों के बाद भारत को हासिल क्या है ?
वर्तमान में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी की ब्याज दर मिल रही है। अप्रैल से जून तिमाही के लिए यह दर मार्च के आखिरी सप्ताह में तय की गई थी। इससे पहले जनवरी से मार्च की तिमाही में यह 7.9 फीसदी थी।
इतना ही नहीं कई सेविंग्स स्कीम की ब्याज दर में बड़ी कटौती हुई है। सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम की व्याज दर में बड़ी कटौती हुई है। पहले वरिष्ठ नागरिकों को अपनी सेविंग्स पर 8.6 फीसदी की ब्याज मिलता था लेकिन ब 7.4 पर्सेंट ब्याज ही मिल रहा है।
यही नहीं नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट की ब्याज दर भी तेजी से घटते हुए 7.9 पर्सेंट से कम होकर 6.8 पर्सेंट हो गई है। यह नहीं सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर भी 8.4 प्रतिशत के बजाए अब 7.6 पर्सेंट ही रह गई है। निवेश की रकम को दोगुना करने के लिए चर्चित किसान विकास पत्र स्कीम पर भी ब्याज की दर अब 6.9 पर्सेंट ही रह गई है और मैच्योरिटी पीरियड भी बढ़कर अब 124 महीने हो गया है।
छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर में अकसर कमी आती है। जब बैंकों में जमा रकम की ब्याज कम होती है। एफडी की दरों में भी तेजी से कमी आई है।
एसबीआई फिलहाल 7 से 45 दिनों के डिपॉजिट पर 2.9 फीसदी का ब्याज दे रहा है, जो सेविंग्स अकाउंट पर मिल रहे 2.7 फीसदी के ब्याज से थोड़ा ही अधिक है। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक शॉर्ट टर्म एफडी पर सेविंग्स अकाउंट्स से भी कम इंटरेस्ट दे रहे हैं। पीपीएफ अकाउंट का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल होता है, जिसमें साल में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़े : फ्रांस में मजदूर क्रांति : कॉरपोरेट भारतीय मीडिया के लिए यह खबर नहीं!
ये भी पढ़े : भारत-चीन सीमा विवाद : मोदी के बयान पर मचा घमासान
ये भी पढ़े : खासे भोले हैं चीनी सामान का बहिष्कार कर चीन को सबक सिखाने वाले लोग