प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. बाबरी मस्जिद के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मिली पांच एकड़ ज़मीन पर सुन्नी वक्फ बोर्ड मस्जिद के अलावा एम्स के स्तर का अस्पताल बनाने जा रहा है. इस अस्पताल को के अलावा कम्युनिटी किचेन बनाया जाएगा. अयोध्या के धन्नीपुर गाँव में होने वाले इस निर्माण को इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन की देखरेख में तैयार किया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मसले का समाधान करते हुए उस ज़मीन को राम मंदिर के लिए दे दिया था जहाँ पर बाबरी मस्जिद बनी थी. मुसलमानों को बाबरी मस्जिद के मुआवज़े के तौर पर 5 एकड़ ज़मीन देने के लिए सरकार को निर्देश दिया था.
यह भी पढ़ें : सोनू सूद ने अब उठाया एक लाख नौकरियों का बीड़ा
यह भी पढ़ें : सोना ही नहीं बल्कि चांदी भी तोड़ने वाली है रिकार्ड
यह भी पढ़ें : कोरोना महामारी के बीच बंद हो रहे हैं कॉलेज और संस्थान
यह भी पढ़ें : सुशांत सिंह: एससी में दायर हलफनामे में बिहार सरकार ने क्या कहा ?
राम मन्दिर का भूमि पूजन हो जाने के बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड ने सरकार से मिली पांच एकड़ ज़मीन पर मस्जिद के अलावा एम्स के स्तर का अस्पताल बनाने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चीफ एक्जीक्युटिव ऑफिसर एस.एम. शोएब ने बताया कि बोर्ड ने मस्जिद, अस्पताल और कम्युनिटी किचेन के निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन कर दिया है.