जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कर्मस्थली गोरखपुर में प्लास्टिक पार्क स्थापित करने जा रहे हैं. यह प्रदेश का दूसरा प्लास्टिक पार्क होगा. गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण इसे 52 एकड़ क्षेत्र में स्थापित करेगा. इस पार्क में लोगों को छोटे स्तर पर लोगों को प्लास्टिक के सामान बनाने की ट्रेनिंग दी जायेगी.
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि इस पार्क के बनने से तमाम लोगों को नौकरियां मिलेंगी. साथ ही इसके ज़रिये बड़ी संख्या में लोगों को रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे.
गोरखपुर के डीएम विजयेन्द्र पांडियन ने बताया कि पार्क बन जाने के बाद युवाओं को प्लास्टिक के सामान बनाने में दक्ष बनाया जाएगा. साथ ही उन्हें इसके डिस्पोज़ल का प्रशिक्षण देने के लिए दो एकड़ क्षेत्र में एक ट्रेनिंग सेंटर भी शुरू किया जायेगा.
यह भी पढ़ें : अन्ना हजारे ने दी मोदी सरकार को आखरी भूख हड़ताल की धमकी
यह भी पढ़ें : ज़िन्दगी में ही वायरल हो गई वसीम रिज़वी की कब्र
यह भी पढ़ें : अंडरवर्ल्ड डॉन और माफिया सरगना पर जारी हुए डाक टिकट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : दिल्ली के फुटपाथ पर सो रहा है आख़री मुग़ल बादशाह का टीचर
गोरखपुर में प्लास्टिक पार्क स्थापित होने के बाद पूर्वांचल में विकास की रफ़्तार बढ़ने और पूर्वांचल के लोगों के लिए रोज़गार के नए साधन भी पैदा होंगे.