जुबिली न्यूज डेस्क
हरियाणा के पानीपत के समालखा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का आगाज हो गया है. समालखा में आरएसएस की वार्षिक बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित करीब 1400 से अधिक संघ प्रतिनिधि पहुंचे हैं. बैठक में भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं. रविवार को सरसंघसंचालक मोहन भागवत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है.
जानकारी के अनुसार, बैठक में हरियाणा के 2024 विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव और अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर रणनीति पर मंथन होगा. साथ ही मुस्लिम समुदाय को साधने को लेकर भी कार्यक्रम में चर्चा होगी. 14 मार्च तक यह बैठक होगी,
जिसमें संघ में बढ़ती महिलाओं की भूमिका, जनसंख्या नियंत्रण जैसे कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. पट्टीकल्याणा स्थित सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा परिसर में संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य भय्याजी जोशी भी पहुंचे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-जानिए कितना जानलेवा है H3N2 वायरस? जानें क्या है डॉक्टरों की राय
वीडियो के माध्यम से सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र से समाज को क्या लाभ होगा, इसके बारे में भी बताया जा रहा है. मौकेपर संघ के उत्तर क्षेत्र संघचालक सीताराम व्यास, हरियाणा प्रांत संघचालक पवन जिंदल, भी उपस्थित रहे. भय्याजी जोशी ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी हमारी आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देने का काम करती हैं. ये युवा पीढ़ी को अपने ऐतिहासिक, धार्मिक स्थलों व इतिहास के बारे में जानकारी देने में सहायक सिद्ध होती हैं.
गौरतलब है कि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक एक साल में एक बार होती है. बैठक में जहां पिछले साल की गतिविधियों की समीक्षा की जाती है. वहीं, आने वाले साल के लिए भी प्लान तैयार किया जाता है. हर साल मार्च के महीने में 3 दिन के लिए यह प्रतिनिधि सभा की बैठक होती है. अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में संघ के बड़े-बड़े फैसले लिए जाते है.
ये भी पढ़ें-कानपुर देहात में बड़ा हादसा, दंपती और तीन बच्चे जिंदा जले