- मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 26 राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा
- चैंपियनशिप 27 फरवरी से लखनऊ में
लखनऊ। नवाबों के शहर में होने वाली 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप की तैयारी पूरी हो चुकी है। हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल संघ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय इस चैंपियनशिप की शुरुआत 27 फरवरी से होगी। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेली जाने वाली इस चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 26 राज्यों की टीमें प्रतिस्पर्धा करने के लिए मैदान में उतरेगी।
उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए तैयारियां पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली 26 टीमों को आठ पूल में बांटा जाएगा और चैंपियनशिप के मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चार कोर्ट पर खेले जाएंगे।
चैंपियनशिप के मुख्य प्रायोजक इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड व प्रायोजक बीबीडी ग्रुप और सह प्रायोजक ईरम इंस्टीट्यूशन है। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन 27 फरवरी को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर अपराह्नन चार बजे किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता होंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता बाबू बनारसी दास ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास करेंगी। चैंपियनशिप में पिछली बार की विजेता हिमाचल प्रदेश व हरियाणा की टीम भी भाग ले रही है।
चंदा पाण्डेय बनीं उत्तर प्रदेश सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल टीम की कप्तान
लखनऊ। प्रयागराज की चंदा पाण्डेय 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश टीम की कप्तान बनायी गयी है। टीम का शिविर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किया गया था। कैंप की समाप्ति के बाद उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा ईरम इंस्टीट्यूशन के निदेशक ख्वाजा फैजी यूनुस और हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने करते हुए टीम को किट प्रदान करते हुए चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामना दी।
उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश टीम की कप्तान चंदा पाण्डेय को बनाया गया है। टीम के मुख्य कोच डा.सुमंत पाण्डेय व कोच मो.आसिफ और मैनेजर विनीत बिसारिया होंगे।
चयनित टीम इस प्रकार हैं
गोलकीपर : रिति यादव (वाराणसी), शिवानी (लखनऊ), दीक्षा साहू (कानपुर), राइट बैक : सौम्या श्रीवास्तव (कानपुर), कश्मा पाण्डेय (गोरखपुर), सेंटर बैक : चंदा पाण्डेय-कप्तान (प्रयागराज), सौम्या मिश्रा (कानपुर), लेफ्ट बैक : विधि राव (प्रयागराज), तमन्ना सोनकर (कानपुर), राइट विंग : सुबि सविता (अयोध्या), सुमन यादव (वाराणसी), लेफ्ट विंग : मुस्कान चौहान-उपकप्तान (गोरखपुर), रितु (अयोध्या), ज्योति पाल (सहारनपुर), पिवोट : अंजली धूरिया (प्रयागराज), स्मिता (बस्ती), सेंटर बैक : रोशनी चौधरी (बस्ती), राइट विंग : भावना सिंह (मिर्जापुर), मुख्य कोच : डा.सुमंत पाण्डेय, कोच : मो. आसिफ, मैनेजर : विनीत बिसारिया।