Tuesday - 29 October 2024 - 10:48 AM

ट्विन टावर गिराने को लेकर तैयारी पूरी, हेल्प लाइन नंबर जारी

जुबिली न्यूज डेस्क

नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर्स का मामला काफी समय से चर्चा में है। आखिरकार इतने विवादों के बाद वह गिराने की प्रक्रिया के अंतिम चरण पर पहुंच चुका है।  ट्विन टावर्स ध्वस्तीकरण को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है। यहां न केवल पुलिस फोर्स की भारी संख्या में तैनाती होगी, इतना ही नहीं, नोएडा अथॉरिटी ने शिकायतों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं।

आपको बता दे कि ट्विन टावर ब्लास्ट को लेकर नोएडा ऑथोरिटी ने एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना की है, जो इमारत ढहाने के बाद किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए है। यह कंट्रोल रूम शिकायत दर्ज कर कर्रवाई करेगा। कंट्रोल  रूम 28 अगस्त की सुबह 6:00 बजे सक्रिय हो जाएगा और 30 अगस्त तक 24 घंटे काम करेगा। 0120-2425301, 0120-2425302, 0120-2425025 11- इन नंबरों पर सूचना या शिकायत दर्ज की जा सकती है। इमारत के आसपस तैनात लोगों के लिए एन-95 मास्क और कैप प्रदान किये जायेंगे। प्रभावित क्षेत्र में व्यक्तियों का प्रवेश अथवा आवागमन शाम 5 बजे के बाद ही संभव हो पायेगा।

3,500 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक का इस्तेमाल

सुपरटेक के ट्विन टावर्स के विध्वंस पर डीसीपी सेंट्रल राजेश एस ने कहा कि 400 से अधिक सिविल पुलिस कर्मी को मौके पर मौजूद रहेंगे। एनडीआरएफ से भी अनुरोध किया गया है। इसके अलावा, 8 एम्बुलेंस, 4 फायर टेंडर स्पॉट पर रहेंगे. साथ ही 3 अस्पतालों में आपात स्थिति के लिए बेड रिजर्व रहेंगे। इतना ही नहीं, अगर जरूरत पड़ी तो ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। गौरतलब है कि नोएडा सेक्टर 93ए में स्थित करीब 32 मंजिला ट्विन टावर को गिराने के लिए 3,500 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है। 31 अगस्त तक इलाके में ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। साथ ही, इसके आस-पास के इलाके को ध्वस्तीकरण वाले दिन सुबह से ही बंद किया जाएगा। इस टॉवर के आसपास की सोसायटी के लोगों को उस दिन सुबह 7 बजे तक इलाके को खाली करने के लिए भी कहा गया है।

ये भी पढ़ें-आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में लाखों का घोटाला, 600 प्रतिष्ठान संदिग्ध

कुछ ही सेकेंड में ध्वस्त हो जाएगा ट्विन टावर

अवैध ट्विन टावर 28 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे 9 सेकंड में ध्वस्त हो जाएंगे। एपेक्स (32 मंजिला) और सेयेन (29 मंजिला) के विध्वंस से लगभग 35,000 क्यूबिक मीटर मलबा निकलेगा, जिसे साफ होने में कम से कम तीन महीने लगेंगे। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दोनों टॉवरों को विस्फोटक से गिराने को हरी झंडी दे दी है। इन टॉवरों को ब्लास्ट करने की पहली तारीख 21 अगस्त थी, लेकिन अदालत ने नोएडा प्राधिकरण के अनुरोध को स्वीकार करते हुए टॉवरों के विध्वंस की तारीख 28 अगस्त तक बढ़ा दी। इमारत के नियमों के गंभीर उल्लंघन पर ट्विन टावरों को तोड़ा जा रहा है।

ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट केस: पीए समेत चार गिरफ्तार, जानिए अब तक का सबकुछ

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com