- लखनऊ में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड
- आगरा में पारा 42 के पार
- मार्च के अंतिम सप्ताह में मई-जून का अहसास हो रहा है
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मार्च का महीना खत्म हो गया है और गर्मी ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। गर्मी वक्त से पहले आ गई है और लोगों का जीना दूभर हो गया है। भयंकर गर्मी के मौसम में बिजली की आँख-मिचौली भी जारी है इस वजह से लोगों का न दिन चैन से कट पा रहा है और न ही रात में ही सुकून मिल रहा है।
यूपी समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की जद में आता नजर आ रहा है। मार्च के अंतिम सप्ताह में मई-जून का अहसास हो रहा है।
इतना ही नहीं राजधानी लखनऊ में पारे ने मार्च में गर्मी का पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, वहीं आगरा 42.4 डिग्री तापमान के साथ मंगलवार को प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा।
गर्मी अब प्रचंड होती नजर आ रही है क्योंकि बीते दस साल में यह तीसरा मौका है जब मार्च में लखनऊ का पारा 40 डिग्री के पार जा पहुंचा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को यहां अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज जा पहुंचा है। अहम बात यह है कि 30 मार्च 2017 को दर्ज 41.1 डिग्री सेल्सियस के बाद सर्वाधिक है।
यह भी पढ़ें : कोयला आधारित स्टील निर्माण से जलवायु लक्ष्यों पर मंडरा रहा है खतरा
मौसम वैज्ञानिकों ने चेताया है कि एक सप्ताह के अंदर अधिकतम पारा 42 डिग्री तक जा सकता है और लू भी वक्त से पहले चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आगरा प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहा।
दिन का तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं दूसरे स्थान पर कानपुर यहां पारा 41.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। झांसी में दूसरे दिन भी लगातार पारा 41 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य व उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गर्म हवाएं चल रही हैं।