जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे। इस बार का मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के बीच में है।
वैसे तो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया की नजरें बनी हुई हैं। लेकिन इस बार भारत का विशेष ध्यान इन चुनावों पर हैं। इसकी बड़ी वजह हैं उप राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस।
कमला हैरिस की जीत के लिए भारत में भी दुआएं मांगी जा रही हैं। कमला हैरिस के पैतृक गांव थुलसेंद्रपुरम, थिरुवरुर ज़िले में उनकी सफलता की कामना के बैनर लगाए गए हैं। साथ की उनके पारिवारिक मंदिर में उनकी सफलता के लिए आज खास पूजा का भी आयोजन किया गया है।
अमेरिका में वोटिंग के समय की बात करें तो भारतीय समयानुसार मंगलवार को शाम 4.30 बजे से मतदान शुरू होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच लगभग 10.30 घंटे समय का अंतर है।
अमेरिकी समयनुसार इस बार वोटिंग सुबह 6 बजे से शुरू होगी और रात 9 बजे तक समाप्त होगी। अमेरिका के सभी 50 राज्यों में एक साथ वोटिंग होगी।