Monday - 3 February 2025 - 2:00 PM

प्रवेश वर्मा ने किया ऐलान, जीत के बाद बदलेगा इस स्टेडियम का नाम

जुबिली न्यूज डेस्क 

नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने इसको लेकर ऐलान कर दिया है. उन्होंने दावा किया है कि आठ फरवरी को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदल दिया जाएगा.

बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि दिल्ली में आठ फरवरी को हमारी सरकार बनेगी. उसके बाद नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की पहली बैठक में ही हम तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदल देंगे. तालकटोरा स्टेडियम का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रख दिया जाएगा.

प्रवेश वर्मा ने कहा, “नई दिल्ली में एक बड़ा स्टेडियम है- तालकटोरा, मुगलों के समय में एक बड़ा स्विमिंग पूल हुआ करता था जो कटोरा के शेप में होता था. इसलिए उसे तालकटोरा कहने लगे थे. आज बड़ी घोषणा यह करने जा रहा हूं कि 8 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी का कमल खिलेगा.

सरकार बनने के बाद एनडीएमसी काउंसिल की पहली मीटिंग में तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर भगवान महर्षि बाल्मीकि के नाम पर रखा जाएगा.” जब प्रवेश वर्मा ने यह घोषणा की, उनके साथ एनडीएमसी के कॉउंसिल मेंबर वाल्मीकि समाज के अनिल वाल्मीकि बैठे हुए थे. उन्होंने कहा, “वाल्मीकि समाज एक पिछड़ा हुआ समाज है, अनुसूचित जाति का समाज है, जब तक अनुसूचित को आगे नहीं लेकर आएंगे देश आगे नहीं बढ़ेगा.”

अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि वो चाहे मुझे गुंडा कहें, महिलाओं का सम्मान करने से रोकें, कब तक रोकेंगे? वह चुनाव हार रहे हैं. नई दिल्ली में भी कमल खिलेगा और दिल्ली में भी हम सरकार बनाएंगे. जब वह गुंडा कह रहे हैं तो वाल्मीकि समाज ने पंचायत करके आम आदमी पार्टी का बहिष्कार किया,  केजरीवाल वाल्मीकि समाज को गुंडा कहते हैं जो समाज उनको पहले सपोर्ट करता था उनको यहां से इलेक्शन जिताया था.

जिस समाज की वजह से अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने तीन-तीन बार. वाल्मीकि समाज को गुंडा कहते हैं, क्रिमिनल कहते हैं यह बहुत दुर्भाग्य की बात है. पहले फायदा उठाना उनको गुंडा कहना, क्रिमिनल कहना इसीलिए पूरे वाल्मीकि समाज ने उनका बहिष्कार किया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com