लखनऊ । प्रतीक पांडे की शानदार बल्लेबाजी 35 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से बनाए गए नाबाद 52 रन तथा पारस के 26 गेंदों पर 10 चौकों की सहायता से बनाए गए नाबाद 53 रन तथा मैन आफ द मैच जगत सिंह की शानदार गेंदबाजी 27 रन पर 4 विकेट की मदद से मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम ने सदभावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता में अरमान अकादमी पारा को 18 रनों से पराजित कर दिया ।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम ने निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट पर 220 रन बनाए।
प्रतीक पांडे ने 35 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 52 पारस ने 53 रजत ने 23 तथा राजवीर ने 30 रनों का योगदान दिया। अरमान अकादमी की ओर से अभिराज ने 3 तथा शाश्वत, आदित्य और अर्पित दीक्षित ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में अरमान अकादमी पारा 34.1 ओवर में 202 रनों पर सिमट गई अतिरिक्त के रूप में टीम को 57 रनों का फायदा हुआ।
मानस ने सर्वाधिक 37 रन तथा अभिराज ने 24 व मोहित ने 16 तथा सफ़वा ने 14 रन बनाए जगत सिंह ने 27 रन देकर चार विकेट लिया जबकि रजत और सोमेश ने दो – दो तथा सरिम और तनिष्क ने एक-एक विकेट झटके