Friday - 25 October 2024 - 5:28 PM

यूपी STF की बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी तौकीर को किया ढेर

न्‍यूज डेस्‍क

प्रतापगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलों में आतंक का पर्याय बन चुका कुख्‍यात अपराधी तौकीर को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है।

पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका तौकीर ने ईद बाद किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की धमकी भी दी थी। तौकीर के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था।

तौकीर लूट, हत्या और रंगदारी के दर्जनों मामले में वॉन्टेड चल रहा था। वह जेल बंदी रक्षक, मार्बल व्यवसाई राजेश सिंह हत्याकांड, बंधन बैंक में लूट जैसी घटनाओं में भी शामिल था।

पूरे ऑपरेशन को एसटीएफ लखनऊ यूनिट ने कामयाबी से अंजाम दिया। इस ऑपरेशन की कमान खुद एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह संभाल रहे थे।

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि तौकीर ईद पर अपने घर आएगा। इसके बाद पिछले तीन दिन से एसटीएफ की टीम ने जिले में डेरा डाल रखा था।

गुरुवार तड़के लगभग तीन बजे जब तौकीर ईद मनाकर वापस जा रहा था तो एसटीएफ ने उसे शहर कोतवाली के चिलबिला कोट के पास घेर लिया। खुद को घिरा देखकर उसने फायरिंग शुरू कर दी।

एसटीएफ की तरफ से हुई जवाबी फायरिंग में तौकीर मारा गया। मारे गए अपराधी से 32 बोर की 2 पिस्टल और एक कार्बाइन बरामद की गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com