जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। सोशल मीडिया पर प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाने में तैनात दरोगा राजेश यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के बाद राजेश यादव को सस्पेंड तक होना पड़ा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उसमें वो तिलक समारोह में मंच पर बार बाला संग ठुमके लगाते हुए नजर आ रहा है। इतना ही नहीं ठुमके के साथ-साथ बार बाला संग के साथ लिपटे भी नजर आ रहे।
प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाने में तैनात दरोगा राजेश यादव की यही हरकत उनपर भारी पड़ गई और अब उनको सस्पेंड करने का आदेश पास हो गया है। स्थानीय मीडिया की माने तो तिलक में दरोगा बिना छुट्टी लिए पहुंच गए और डांसरों संग जमकर ठुमके लगाए। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी ने जांच कराई। इसके बाद उनको सस्पेंड करने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें : कानपुर हिंसा में अब तक 3 एफआईआर, 35 गिरफ्तार और 1000 पर केस
यह भी पढ़ें : कर्नाटक : हिजाब पहनने के आरोप में 6 छात्राएं निलंबित
यह भी पढ़ें : RSS प्रमुख के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-संघ की पुरानी रणनीति है कि…
#Pratapgah #UttarPradesh
Inspector Rajesh Yadav, posted in Sangipur police station, who was dancing with the bar girls, was suspended by the SP after being #VideoViral .@chandanmedia video pic.twitter.com/goVLYBZcp2— Siraj Noorani (@sirajnoorani) June 3, 2022
बताया जा रहा है कि एक सिपाही का तिलक गाजीपुर में था और सांगीपुर थाने में तैनात दरोगा राजेश यादव भी पहुंच गए और वहां पर जमकर डांस किया औैर ठुमके भी लगाये।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट : आर्य समाज को मैरिज सर्टिफिकेट जारी करने का हक़ नहीं
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हुई सम्राट पृथ्वीराज फिल्म
यह भी पढ़ें : प्रकाश राज का तंज, कहा-अब देश की सरकार को करना पड़ रहा है बॉलीवुड फिल्मों का प्रमोशन
गुरुवार को दरोगा के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी सतपाल अंतिल ने इस पर बड़ा एक् शन लिया और जांच बैठा दी है और फिलहाल उनको सस्पेंड कर दिया गया है।