न्यूज डेस्क
कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार गरीब श्रमिकों पर पड़ रही है। लॉक डाउन के वजह से करीब 50 दिनों से बेरोजगार ये प्रवासी श्रमीक भूखे प्यासे अपने घर जाने को मजबूर हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के साथ सम्मानजनक व्यवहार की लगातार अपील कर रहे हैं।
मज़दूरों पर लात चलाती योगी सरकार,
—बीजेपी सरकार बनी ग़रीबों का ख़तरा:भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ ज़िले में मजिस्ट्रेट द्वारा एक बेबस मजदूर पर चलायी ये लात योगी सरकार पर बदनुमा दाग है।
योगी जी,
जनता ने लात मारने के लिये वोट नहीं दिया है, घमंड पर थोड़ा नियंत्रण रखिये। pic.twitter.com/fCXqo8Riu0— MP Congress (@INCMP) May 12, 2020
ये भी पढ़े: चीन के वुहान में फिर लौटा कोरोना वायरस
ये भी पढ़े: बुकिंग खुलने के तीन घंटे में रेलवे ने बेचे 10 करोड़ रुपये के टिकट
ये भी पढ़े: बीजेपी सांसद ने बताया कि जमातियों से किस तरह निपटें
लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। कई जगह से अपने घरों की तरफ लौट रहे इन मजदूरों के साथ अभद्रता की खबरें आ रही है। ऐसा ही एक मामला प्रतापगढ़ जिले में देखने को मिला, जहां राजस्व अधिकारी ने महाराष्ट्र से लौटे श्रमिक को लात मारते हुए दिखे।
यह घटना प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर की है। प्रतापगढ़ में श्रमिक के साथ बदसलूकी और अभद्रता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, जिलाधिकारी डॉ रुपेश कुमार ने ट्वीट कर अधिकारी को चेतावनी देने की बात कही है।
दरअसल, महराष्ट्र से स्पेशल ट्रेन के जरिए श्रमिक यहां पहुंचे थे। बस में श्रमिकों के चढ़ने के दौरान एक श्रमिक लाइन से थोड़ा हट गया, इस पर वहां मौजूद मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव ने लात मार दी। अफसर की इस करतूत के वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने ट्वीट कर सफाई पेश की है। डीएम ने कहा कि अफसर को चेतावनी दी गई है। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे श्रमिकों से मर्यादापूर्ण व्यवहार करें।