जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस समय अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। केंद्र में वो वनवास झेल रही है जबकि राज्यों में उसकी हालत खस्ता है।
ऐसे में कांग्रेस को फिर से जिंदा करने की कवायद तेज हो गई है। इसी के तहत प्रशांत किशोर लगातार कांग्रेस के साथ मिलकर नई रणनीति पर काम कर रहे हैं।
कहा तो ये भी जा रहा है कि एक से दो दिन में प्रशांत किशोर पार्टी का हिस्सा भी बन सकते हैं और इसका एलान बहुत जल्द हो सकता है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का 10 जनपथ स्थित आवास पर बीते कुछ दिनों से राजनीतिक गतिविधियों को तेज होता देखा जा सकता है क्योंकि यहां पर मंगलवार को प्रशांत किशोर पहुंचे और कांग्रेस को चुनावी सफलता के कुछ टिप्स दिए हैं।
इससे पहले भी कांग्रेस के साथ उनकी दो बार बैठक हो चुकी है। मंगलवार को प्रशांत किशोर ने एक बार फिर सोनिया गांधी के साथ मिलकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर लम्बी बातचीत की है और आने वाले समय में तमिलनाडु, महाराष्ट्र और बंगाल जैसे राज्यों में गठबंधन करने की सलाह भी दे डाली है।
बता दें कि बीते 4 दिनों में प्रशांत किशोर की सोनिया गांधी के घर पर यह तीसरी बैठक हुई है। इस दौरान प्रियंका गांधी और राहुल गांधी जैसे बड़े नेताओं के बैठक में शामिल होने की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें : माफियाओं के कब्जों से वक्फ सम्पत्तियों को मुक्त कराएगा यूपी सरकार का बुल्डोजर
यह भी पढ़ें : शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड के बड़े अधिकारियों के खिलाफ चला मंत्री का हंटर
मंगलवार सुबह हुई मीटिंग में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, एके एंटनी और अंबिका सोनी भी मौजूद थे।
बता दे कि जितिन प्रसाद व ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे बड़े नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है और बीजेपी के पाले में चले गए है। इस वजह से कांग्रेस पूरी तरह से कमजोर हो गई।
यह भी पढ़ें : यूपी: वक्फ बोर्ड की व्यावसायिक जमीनों पर निर्माण कराएगी सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड
ऐसे में कांग्रेस में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी मिल रही है कि दिल्ली में कांग्रेस ने शनिवार को अचानक एक हाईलेवल बैठक बुलायी थीं ।