जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। यूपी, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में करारी हार के बाद से कांग्रेस में लगातार बैठकों का दौर जारी है। ऐसे में कांग्रेस एक बार फिर प्रशांत किशोर को अपने साथ जोडऩा चाहती है।
हालांकि ये तय नहीं है कि प्रशांत किशोर कांग्रेस में किस भूमिका में नजर आयेंगे। हाल में ही कांग्रेस लीडरशिप और प्रशांत किशोर के बीच कई दौर की बातचीत हुई है और इस दौरान प्रशांत किशोर की ओर से कांग्रेस के पुनरुत्थान के लिए कई सुझाव प्रजेंटेशन के माध्यम से दिए गए हैं। इसमें पीके का सुझाव है कि कांग्रेस को ‘हानिकारक मोदी’ और ‘मोदी जाने वाले हैं’ के नारे पर आगे बढऩा होगा।
यह भी पढ़ें : चंपत राय ने बताया, श्रद्धालुओं को अयोध्या मंदिर के लिए कब तक करना होगा इंतजार?
यह भी पढ़ें : हिमाचल चुनाव से पहले अब आप ने दिया बीजेपी को झटका
बताया जा रहा है कि इस प्रजेंटेशन में गांधी परिवार की त्रिमूर्ति कहे जाने वाले सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को लेकर भी सुझाव दिया गया है।
इस सुझाव के अनुसार गांधी परिवार की त्रिमूर्ति कहे जाने वाले सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी में से कोई भी नेता पार्टी का अध्यक्ष न रहे। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशांत किशोर की इस सलाह पर कांग्रेस अगले कदम क्या उठाती है।
यह भी पढ़ें : जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकले जुलूस के दौरान कैसे भड़की हिंसा?
यह भी पढ़ें : BJP सांसद ने पार्टी पर फोड़ा बंगाल उपचुनाव में हार का ठीकरा, कहा-TMC से सीख…
पीके ने अपनी सलाह में कहा है कि सोनिया गांधी यूपीएम की चेयरमैन रहें, इसके अलावा राहुल गांधी संसदीय बोर्ड के नेता बनें और प्रियंका गांधी को महासचिव कॉर्डिनेशन के तौर पर काम करे। इसके साथ चुनाव को लेकर कहा है कि कांग्रेस को पूर्व और दक्षिण की 200 सीटों पर अपना पूरा ध्यान लगाना चाहिए क्योंकि यहां पर बीजेपी कमजोर है। इतना ही नहीं कांग्रेस को गठबंधन की राजनीति पूरी आक्रामकता करनी होगी।