जुबिली न्यूज डेस्क
चर्चित वकील प्रशांत भूषण ने दावा किया है कि रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी का एक कथित व्हाट्सएप चैट लीक हुआ है। प्रशांत भूषण ने अपने ट्विटर हैंडल पर कथित चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। उनके मुताबिक यह चैट अर्णब गोस्वामी और रेटिंग एजेंसी बार्क के सीईओ के बीच बातचीत की है।
These are a few snapshots of the damning leaked WhatsApp chats between BARC CEO & #ArnabGoswami. They show many conspiracies&unprecedented access to power in this govt; gross abuse of his media&his position as power broker. In any Rule of law country, he would be in jail for long pic.twitter.com/6aGOR6BRQJ
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) January 15, 2021
प्रशांत भूषण ने अपने ट्विटर हैंडल से स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘यह बार्क के सीईओ और अर्णब गोस्वामी के बीच हुए बातचीत के लीक स्नैपशॉट्स हैं। इन स्क्रीनशॉट से अर्णब गोस्वामी की राजनीतिक गलियारों में पहुंच और तमाम साजिशों का पता लगता है’।
प्रशांत भूषण ने आगे लिखा, ‘साथ ही यह भी पता लगता है कि किस तरीके से मीडिया और अपनी पोजीशन का बतौर ब्रोकर दुरुपयोग किया गया।’ भूषण ने ट्ववीट के साथ लिखा, ‘कानून के रास्ते पर चलने वाले किसी भी देश में लंबे समय तक जेल भेजने के लिए ये काफी है’।
https://twitter.com/Jyotiradityasah/status/1350002229491732481?s=20
आपको बता दें कि अर्णब गोस्वामी और बार्क सीईओ के बीच चैट के कथित लीक स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है। ट्विटर यूजर्स अर्णब गोस्वामी हैशटैग के साथ ये कथित चैट शेयर कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए इस व्यापारी ने दिया करोड़ों का चंदा
प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए पत्रकार मीना दास नारायण ने लिखा, ‘और हम आपका भरोसा करें? क्या हमें आप एक भी वजह बता सकते हैं, ताकि आपकी बातों पर भरोसा किया जा सके?’
And we believe you???? Can you give me any reason why we should believe you? a traitor talking about a journalist who stands for India??
— Meena Das Narayan (@MeenaDasNarayan) January 15, 2021
अक्स नाम के यूजर ने लिखा, ‘थोड़ी देर में पता चलेगा कि फिर से फेक न्यूज़ शेयर कर रहा है यह दंगाई समर्थक’। इसके जवाब में महेश प्रकाश साहू नाम के यूजर ने लिखा, ‘मोदी जी और स्मृति ईरानी की डिग्री के अलावा तो सब कुछ फेक ही है…’।
ये भी पढ़ें: बजट में सोने पर घटा आयात शुल्क तो खरीददारों को मिलेगी राहत
प्रशांत भूषण के इस ट्वीट पर परवेज खान नाम के यूज़र ने सवाल करते हुए लिखा, ‘आखिर कोई मीडिया हाउस इस ब्रेकिंग न्यूज़ को कवर क्यों नहीं कर रहा है।
The sheer power of #ArnabGoswami, a News Editor. Reminding me of Dileep Padgaonkar's infamous comment: I am the most powerful man after the PM.
A man with zero accountability discussing scrapping of Art 370 with NSA Doval a day before the formal announcement @pbhushan1 pic.twitter.com/lbjyjZEee6
— Poonam punekar (@PunekarPoonam1) January 15, 2021
विपाशा नाम की यूजर ने लिखा, ‘आप सपने देखते रहिए। वह (अर्णब गोस्वामी) एक राष्ट्रवादी और सच्चे भारतीय पत्रकार हैं। इस तरह के पोस्ट करने से अर्णब का कुछ नहीं बिगड़ेगा’।