लखनऊ. मैन ऑफ़ द मैच प्रणव सिंह (43 रन, 3 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से पैरामाउंट क्रिकेट क्लब ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आर्य क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया।
आरआर स्टेडियम पर आर्य क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवर में 98 रन बनाये. जस्मन सिंह (22), विश्वेंद्र प्रताप (14) व आयुष प्रताप सिंह (13) ही टिक कर खेल सके।
पैरामाउंट क्रिकेट क्लब से प्रणव सिंह व विशाल कुमार यादव ने 3-3 जबकि गौरव पाण्डेय ने 2 विकेट हासिल किये।
जवाब में पैरामाउंट क्रिकेट क्लब ने 14.4 ओवर में 2 विकेट पर 100 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रणव सिंह ने 42 गेंदों पर 6 चौके से 43 रन, आदर्श कुशवाहा ने नाबाद 24 रन और रुद्रांश ने 12 रन का योगदान किया। आर्य क्रिकेट अकादमी से अनुज ठाकुर को एक विकेट मिला।