स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अंसल ग्रुप के मालिक सुशील अंसल के बेटे प्रणव अंसल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। लखनऊ पुलिस की ओर से प्रणव अंसल को लेकर लुकआउट नोटिस जारी किया था। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी।
प्रणव को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है और उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने उसपर कड़ी कार्रवाई तब की जब लखनऊ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था।
उधर दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोचे गए धोखाधड़ी के आरोपी अंसल ग्रुप के मालिक सुशील अंसल और उसके बेटे प्रणव अंसल को लखनऊ लाया गया है। विभूतिखंड पुलिस टीम ने उसके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लोहिया अस्पताल लाया है।
मामले पर लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बयान जारी कर कहा कि अंसल के खिलाफ करीब 24 मुकदमें दर्ज थे और लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। उसे आज दिल्ली हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया। हमें सूचना मिली थी जिस पर हमने गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भेजी। सुशील अंसल अपने बेटे प्रणव अंसल के साथ लंदन भागने की फिराक में था। उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।