जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सचिवालय में पिछले पांच वर्षों से पदोन्नति की कार्रवाई नहीं होने की वजह से समीक्षा अधिकारियों में काफी रोष व्याप्त है. सचिवालय में इस समय लगभग 240 अनुभाग अधिकारियों के पद रिक्त हैं. इसके बावजूद पदोन्नति की कार्रवाई रोकी गई है.
पदोन्नति के लिए सीमा गुप्ता, ओपी त्रिपाठी, देवेश मिश्रा, शांति भूषण, संजय सिंह, नीरज शुक्ला, राकेश कुमार, संदीप त्रिपाठी, प्रदीप सिंह, लोकेश त्रिपाठी, राजेन्द्र कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में समीक्षा अधिकारियों ने सचिवालय प्रशासन के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव को प्रत्यावेदन देने के साथ पदोन्नति जल्द किए जाने का अनुरोध किया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में पदोन्नति की कार्रवाई शामिल है. इसके बावजूद अभी तक सचिवालय में पदोन्नति नहीं होने से जहां एक ओर कार्य प्रभावित हो रहा है बल्कि पदोन्नति नहीं होने की वजह से सैकड़ों की संख्या में समीक्षा अधिकारी इसी पद पर सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं.