Saturday - 2 November 2024 - 7:07 AM

कौन है ये क्रिकेटर जिसने Cooch Behar Trophy Final में जड़े 404 रन

लखनऊ। क्रिकेट में अक्सर नये-नये रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं। आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में 404 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

ये बल्लेबाज है कर्नाटक के प्रखर चतुर्वेदी। इसके साथ ही कर्नाटक के बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी ने सोमवार को नया इतिहास बनाते हुए शिमोगा में मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान कूच बिहार ट्रॉफी के फाइनल में 400 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। चारों तरफ उनके नाम की अब धूम देखने को मिल रही है।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी को सर्च किया जा रहा है और ये कौन खिलाड़ी और उसने इतना बड़ा स्कोर कैसे बनाया। चतुर्वेदी की पारी ने कूच बिहार ट्रॉफी फाइनल में युवराज सिंह के सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को एक झटके में पीछे छोड़ दिया है। युवराज सिंह ने ये कारनाम 1999 में बिहार के खिलाफ फाइनल में किया था और 358 रन बनाए थे। उसके बाद युवराज रातों-रात स्टार बन गए थे और फिर अंडर-19 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली।

PHOTO @SOCIAL MEDIA/BCCI/CRICINFO.COM

https://twitter.com/BCCIdomestic/status/1746824381333230057?s=20

यह कूचबिहार ट्रॉफी के खिताबी मैच में किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई अबतक की सबसे बड़ी पारी है। वहीं इस टूर्नामेंट के इतिहास की यह दूसरी सबसे बड़ी पारी है। 2011-12 सीजन में असम के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए विजय जॉल का नाबाद 451 रन टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com