जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज उनके सरकारी आवास पर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने मुलाक़ात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माण से सम्बन्धित गतिविधियों को प्रोत्साहन दे रही है. कई फिल्म निर्माता प्रदेश में फिल्म निर्माण कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिये आवश्यक अच्छी लोकेशन्स मौजूद हैं. साथ ही कानून-व्यवस्था की भी कोई समस्या नहीं है. फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार नोएडा में वर्ल्ड क्लास फिल्म सिटी की स्थापना भी कर रही है.
इस मौके पर प्रकाश झा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके द्वारा विगत तीन वर्ष से एक वेब सीरीज का निर्माण अयोध्या में किया जा रहा है. जिसमें एक हजार लोकल कलाकार तथा 50 सीनियर कलाकार काम कर रहे हैं. इस सीरियल को लगभग 90 करोड़ लोगों ने देखा.
यह भी पढ़ें : हैप्पी बर्थडे शेखर कपूर : जिसने बालीवुड से हालीवुड तक डंका बजाया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
यह भी पढ़ें : कार बेचने वाले इस गिरोह की कहानी सुनकर पुलिस भी रह गई सन्न
यह भी पढ़ें : कंगना ने दुखाया मगर इस एक्टर ने जीत लिया किसानों का दिल
उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण के लिये उत्तर प्रदेश में अनुकूल माहौल मौजूद है. फिल्म निर्माण के दौरान उन्हें स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग मिला है. राज्य सरकार फिल्म निर्माताओं को पूरी सुरक्षा के साथ-साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है.