जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल शुक्रवार को भारत पहुंच गए है।
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुलिस ने उनको दबोच लिया है और गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल पर सैकड़ों महिलाओं के साथ यौन उत्पीडऩ करने और उसका वीडियो बनाने का का गंभीर आरोप लगा है।
हासन में हुए लोकसभा चुनाव से पहले रेवन्ना की वीडियो वायरल होने के बाद वो लगातार सुर्खियों में है।
उनको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और मोदी सरकार से जवाब तलब कर रही है। इतना ही नहीं पुलिस से बचने के लिए कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी भाग गया था।
कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) को इंटरपोल से प्रज्वल रेवन्ना के भारत आने की सूचना मिली थी।
इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी, बेंगलुरु पुलिस और इमिग्रेशन अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंचे और रेवन्ना को लैंड होते ही गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस अब इस मामले में उससे कड़ी पूछताछ करेंगी।