- केवीएस की जीत में चमके सौरभ सिंह राजपूत व रोहित
लखनऊ. मैन ऑफ़ द मैच प्रभात त्रिपाठी (3 विकेट, नाबाद 16 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से एफसीआई अवेंजर्स ने पांचवी इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट में सेतु निगम को 6 विकेट से हराया.
जीसीआरजी ग्राउंड पर सेतु निगम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 105 रन ही बना सका. टीम से मनोज (24), रोहन (18). आकाश सिंह (14) ही टिक कर खेल सके. एफसीआई अवेंजर्स से प्रभात त्रिपाठी को 3 जबकि नितेश कुमार व विनोद कुमार को 2-2 विकेट मिले.
जवाब में एफसीआई अवेंजर्स ने 14.1 ओवर में 4 विकेट पर 106 रन बनाकर मैच जीत लिया. जीत में रवि शुक्ला ने नाबाद 27, अनुज सिंह ने 19, प्रभात ने नाबाद 16 व कुंवर प्रताप ने 14 रन की उम्दा पारी खेली.
इसी ग्राउंड पर दूसरे मैच में केवीएस ने मैन ऑफ़ द मैच सौरभ सिंह राजपूत (नाबाद 43) व रोहित सिंह (38) की पारी से पीएनबी को 8 विकेट से मात दी. पीएनबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 96 रन बनाये. विख्यात गुप्ता (24) व राहुल गुप्ता (नाबाद 27) ही टिक कर खेल सके. केवीएस से शांतनु सिंह चौहान ने 3 विकेट और हरिकेश सिंह यादव ने 2 विकेट हासिल किये. जवाब में केवीएस ने 13.3 ओवर में 2 विकेट पर 98 रन बनाकर मैच जीत लिया. सौरभ सिंह राजपूत ने 30 गेंदों पर 3 चौके व 2 छक्के से नाबाद 43 रन और रोहित सिंह ने 37 गेंदों पर 5 चौके से 38 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.