Tuesday - 29 October 2024 - 6:31 AM

सारे रिकार्ड तोड़ देगी प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी, पहले दिन 200 करोड़ के पार

जुबिली न्यूज डेस्क 

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की फिल्म कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने के लिए तैयार है. देश में फिल्म लेकर गज़ब का हाइप देखा जा रहा है. फिल्म 27 जून को रिलीज़ होने वाली है, लेकिन अभी से ही फिल्म के लाखों टिकट बिक गए हैं. एडवांस बुकिंग जिस तेज़ी से हो रही है, उससे साफ है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर तबाही लेकर आने वाली है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर 3 बजे तक के आंकड़ों में ही कल्कि के करीब 37 करोड़ रुपये के एडवांस टिकट बिक गए हैं. फिल्म का क्रेज़ कितना तगड़ा है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इस फिल्म के 10 लाख टिकटों की बिक्री एडवांस में हो चुकी है. अभी रिलीज़ को 1 दिन बाकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि ये आंकड़ा और भी ऊपर जाएगा. खास बात ये है कि ये सिर्फ पहले दिन की बुकिंग के नबंर्स हैं.

पहले दिन कितना कमा सकती है कल्कि 2898 एडी?

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी कल्कि 2898 एडी का फैंस को लंबे वक्त से इंतज़ार है. मेकर्स ने रिलीज़ से पहले फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज़ किए हैं, जिन्हें गज़ब का रिस्पॉन्स मिला है. बताया जा रहा है कि कल्कि देश की तीसरी ऐसी फिल्म बन सकती है जो पहले दिन ही 200 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी. ये कारनामा राजामौली की बाहुबली 2 और आरआरआर पहले ही कर चुकी है. अब कल्कि तीसरी फिल्म बन सकती है जो 200 करोड़ के जादुई आंकड़ों को छुए.

सैकनिल्क ने रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 120-140 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर सकती है. तेलुगु राज्यों यानी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ही फिल्म 90 से 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग हासिल कर सकती है. इसके अलावा हिंदी पट्टी में फिल्म 20 करोड़ रुपये के आस पास कमाई कर सकती है. उम्मीद जताई गई है कि फिल्म कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में 15 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस करने में कामयाब हो सकती है.

ये भी पढ़ें-Bigg Boss OTT 3: श‍िवानी कुमारी या नीरज गोयत में से एक का सफर 5 दिन में ही हो जाएगा खत्‍म

लंबे वक्त से विदेश में फिल्म की एडवांस बुकिंग की जा रही है. ओवरसीज में टिकटों की एडवांस बुकिंग के मामले में कल्कि प्रभास की ही सालार से काफी आगे दिख रही है. ऐसे में उम्मीद जताई गई है कि फिल्म 60-70 करोड़ रुपये विदेशी बाज़ार से कमाई कर सकती है. माना जा रहा है कि फिल्म 180 करोड़ से 210 करोड़ के बीच ओपनिंग हासिल कर सकती है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com