जुबिली न्यूज डेस्क
आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में लग गई. इसका प्रमोशन भी खूब हुआ है. मार्केटिंग के अलग-अलग फंडे अपनाए गए हैं. जब फिल्म का टीजर आया था, तो रावण के लुक पर लोगों को आपत्ति थी. राम और हनुमान को चमड़ा पहनाने का विरोध हुआ था. सीताहरण वाले सीन पर भी कई आपत्तियां आईं. पर ये सब भारत में हो रहा था. 15 जून को मामला नेपाल तक पहुंच गया. ऐसी नौबत तक आ गई कि फिल्म वहां रिलीज न हो. ये सब हो रहा है, इसके बाद मेकर्स को फिल्म में सुधार करना पड़ा.
इस फिल्म को लेकर काफ बज देखने को मिल रहा है. फिल्म से जुड़ी पल-पल की अपडेट की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहिए.
‘आदिपुरुष’ के पोस्टर के साथ निकाली बैलगाड़ी रैली
‘आदिपुरुष’ का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. एक्टर प्रभास के फैंस ने आदिपुरुष के एक बड़े से पोस्टर के साथ आंध्र प्रदेश के येम्मिगनूर में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए बैलगाड़ी रैली भी निकाली
6000 से ज्यादा स्क्रीन पर किया गया है रिलीज
‘आदिपुरुष’ को वर्ल्ड वाइड में 6000 से अधिक स्क्रीनों पर रिलीज़ किया गया है और इनमें से लगभग 4000 स्क्रीन भारत में हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स ने 16 जून को फिल्म की रिलीज के पहले दिन 40 से 50 करोड़ रुपये तक की बंपर ओपनिंग की भविष्यवाणी की है.
ये भी पढ़ें-यूपी में 2024 चुनाव को लेकर बड़ा दाव खेलने जा रही कांग्रेस, क्या सपा की बढ़ेगी टेंशन
आदिपुरुष’ की तारीफ कर रही ऑडियंस
‘आदिपुरुष’ को सिनेमाघरों में देखने के बाद अपना रिव्यू शेयर करने वाले लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. सभी ने प्रभास स्टारर फिल्म की जमकर तारीफ की है.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 5 आतंकवादी ढेर
‘आदिपुरुष’ के डायलॉग पर नेपाल में हंगामा,
नेपाल के सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया था. उसने भी यही रीजन दिया कि फिल्म में फैक्ट सही नहीं हैं. दरअसल हिन्दू पौराणिक कथाओं और रामायण के अनुसार सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था. खैर, अब कहा जा रहा है कि नेपाली सेंसर बोर्ड ने फिल्म पास कर दी है. मेकर्स ने विवादित हिस्से को फिल्म से हटा दिया है. ‘आदिपुरुष’ अब नेपाल में रिलीज होगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी बढ़िया हुई है.