Thursday - 31 October 2024 - 4:00 PM

पावर स्टार पवन सिंह ने बीजेपी नेता पर बोला हमला, कहा-पाकिस्तान में थोड़े पैदा हुआ हूं

जुबिली  न्यूज डेस्क

पावर स्टार भोजपुरी नेता पवन सिंह ने बीजेपी नेता पर जमकर हमला बोला  है। आरा सांसद आरके सिंह की ‘कार्रवाई करेंगे’ वाली बात पर पवन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान में थोड़े पैदा हुआ हूं। पहले तो उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि कार्रवाई… फिर थोड़ी देर के लिए रूक गए और कहा कि पवन सिंह का जन्म पाकिस्तान में नहीं हुआ है। दरअसल, रोहतास की काराकाट लोकसभा सीट पर पवन सिंह के उतरने के बाद से ही सियासी हलचल मच गई है। खास तौर पर एनडीए के नेता पवन सिंह के चुनाव लड़ने से नाराज हैं। आरा सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि अगर पवन सिंह काराकाट से बैक नहीं होते हैं तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।

पवन पाकिस्तान में पैदा हुआ है क्या?

बता दे कि आरके सिंह की कार्रवाई वाली बात पर पवन सिंह ने कहा कि काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की मेरी घोषणा पर आरके सिंह के बयान को देखा और सुना है। मैं आरके सिंह का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन उनके बयान के लहजे से ऐसा लग रहा था जैसे पवन पाकिस्तान में पैदा हुआ हो और काराकाट में चुनाव लड़ने आ गया हो। पवन सिंह ने कहा कि मैं भी बिहार का बेटा हूं और काराकाट की जनता ने पवन को अपना बेटा मान लिया है, इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, बाकी हमारी जनता समझदार है।

आरके सिंह ने कही थी यह बात

बता दे कि पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने के ऐलान पर आरके सिंह ने कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा काराकाट से एनडीए के उम्मीदवार हैं और जो भी एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ेगा, वह हमारी पार्टी का विरोधी है, नरेंद्र मोदी का विरोधी है। ऐसे में सबकी राय है कि अगर पवन सिंह चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए। आरके सिंह के इसी बयान पर पवन सिंह ने पलटवार किया है।

ये भी पढ़ें-केजरीवाल को किसने दी बनारस से चुनाव लड़ने की सलाह?

काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला

बता दें कि पवन सिंह के मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। पावर स्टार के मैदान में उतरने से पहले काराकाट लोकसभा सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही थी। एनडीए की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री और RLM के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन की तरफ से सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह मैदान में हैं। ऐसे में पवन सिंह के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com