जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले जिस तरह से नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को जोर का झटका देते हुए एनडीए के साथ आ गए हैं, उसके बाद उन पर सियासी हमले तेज हो गए हैं. विपक्षी दल लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच सोमवार रात को समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित दफ्तर के बाहर नीतीश कुमार और ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं.
समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुहेलदेव समाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ पोस्टर लगे हैं. इन होर्डिंग्स को सपा के पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष सिंह की ओर से लगाया गया है. इसके ज़रिए ओम प्रकाश राजभर और नीतीश कुमार को राजनीति का पलटूराम कहते हुए तंज कसा गया है.
सपा दफ़्तर के बाहर पोस्टर
सपा दफ़्तर के बाहर लगे इन पोस्टर में दोनों तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर की तस्वीरें लगी हुई हैं और बीच में बड़े-बड़े शब्दों में लिखा गया है, ‘राजनीति के दो बडे़ पलटूराम..जनता रहे इनसे सावधान’. सपा दफ़्तर के आगे लगा ये पोस्टर अब चर्चा का विषय बन गया है. नीतीश से पहले सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर भी एनडीए के पाले में जा चुके हैं.
विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है
नीतीश के एनडीए में शामिल होने के बाद सपा की ओर से भी उन पर हमले किए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तो यहाँ तक कह दिया था कि अगर वो इंडिया गठबंधन के साथ रहते तो प्रधानमंत्री भी बन सकते थे लेकिन एनडीए में तो उनके पास कोई दूसरी च्वाइस ही नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके जाने से विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना है. जनता इसका करारा जवाब देगी. कोई आप पर विश्वास न करें एक व्यक्ति के रूप में किसी की इससे बड़ी हार और कुछ नहीं हो सकती है.