जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जारी है। भाजपा, तृणमूल कांग्रेस समेत सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। इस बीच भाजपा को चुनाव आयोग की तरफ से झटका लगा है।
चुनाव आयोग ने अगले 72 घंटे में चुनाव प्रचार माध्यमों से पीएम नरेंद्र मोदी की वैक्सीन वाली तस्वीर और वीडियो हटाने का आदेश दिया है। बंगाल में कई पेट्रोल पंपों पर भी ऐसी तस्वीरें लगी हुई हैं।
टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी इसको लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि चुनाव कि तारीखों का ऐलान हो चुका है और प्रधानमंत्री का फोटो कोरोना सार्टिफिकेट पर दिया जाना उचित नहीं है।
टीएमसी ने इस मुद्दे को चुनाव आयोग के सामने भी उठाया था। डेरेक ओ ब्रायन ने कहा था कि क्या ये चार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन नहीं है?
ये भी पढ़े : अपने मंत्री की वजह से नई मुसीबत में फंसी येदियुरप्पा सरकार
ये भी पढ़े : क्या है राकेश टिकैत का नया फॉर्मूला?
ये भी पढ़े : डीजीपी के खिलाफ शिकायत में महिला आईपीएस ने कहा-मेरा हाथ चूमा और…
उन्होंने कहा था कि चुनाव की घोषणा हो गयी लेकिन अभी भी बेशर्मी के साथ कोविड-19 दस्तावेजों पर पीएम की फोटो दिखाई जा रही है।
टीएमसी सांसद ब्रायन ने अपनी शिकायत में कहा था कि पीएम मोदी न सिर्फ अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं बल्कि कोरोना वैक्सीन बनाने वालों का क्रेडिट भी चुरा रहे हैं।
उन्होंने कहा था कि डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों की निस्वार्थ सेवा को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान जोरो पर है। इस बार चुनाव में टीएमसी को भाजपा कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। राजनीतिक पंडित भी कह रहे हैं कि इस बार का चुनाव भाजपा और टीएमसी के बीच है।
ये भी पढ़े : ‘पति की गुलाम या सम्पत्ति नहीं है पत्नी जिसे पति के साथ जबरन रहने को कहा जाए’
ये भी पढ़े : तो इस वजह से सांसद के बेटे ने खुद पर चलवाई गोली
मालूम हो पश्चिम बंगाल में आठ चरण में विधानसभा चुनाव होना है। बंगाल में 27 मार्च को 30 सीटों पर मतदान होना है। राज्य में विधासनभा की 294 सीटें हैं। मतों की गणना का कार्य 2 मई को होगा। अभी राज्य विधानसभा में टीएमसी के पास 211 सीट हैं जबकि कांग्रेस के पास 44, लेफ्ट के पास 26 और बीजेपी के 3विधायक हैं।