Wednesday - 30 October 2024 - 6:09 AM

बल्ले से पिटाई करने वाले को कौन कह रहा है ‘सैल्यूट आकाश जी’

न्यूज डेस्क

इस देश में कुछ भी संभव है। हीरो को कब विलेन बना दिया जाता है और विलेन को कब हीरो, पता नहीं चलता। राजनीति में यह सबसे ज्यादा होता है। इमेज चमकाने के लिए अक्सर नेताओं को हीरो की तरह पेश किया जाता है। ऐसा ही कुछ बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के दबंग बेटे आकाश के साथ हो रहा है।

अपने गुंडागर्दी की वजह से सलाखों के पीछे पहुंच चुके बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के समर्थक उसे हीरो की तरह पेश कर रहे हैं। इंदौर के गली-चौराहों पर जेल में बंद विधायक के पोस्टर लगाना शुरु कर दिया है। वहीं नगर निगम अपने अधिकारी की पिटाई करने वाले विधायक के पोस्टर लगे देख हरकत में आ गया है और उसे हटाने का काम शुरू कर दिया।

हीरो की तरह कर रहे हैं पेश

वैसे तो आकाश अपनी दबंगई की वजह से सलाखों के पीछे पहुंचे हैं लेकिन उनके समर्थक उन्हें हीरो बनाने पर तुले है। विधायक के समर्थक आकाश का बड़ा सा पोस्टर इंदौर में कई जगह लगाए हैं। पोस्टर में आकाश की बड़ी सी फोटा है और उसके नीचे लिखा है- ‘सैल्यूट आकाश जी’
इतना ही नहीं कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश के समर्थन में 28 जून को इंदौर में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता भी शामिल हो सकते हैं। प्रदर्शन से ठीक पहले शहर में आकाश के पोस्टर लगाए गए हैं।

बीजेपी ने अब तक नहीं कोई कार्रवाई

आकाश विजयवर्गीय बीजेपी से विधायक है। आकाश तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने इंदौर में नगर निगम के अधिकारी की क्रिकेट बैट से पिटाई कर दी थी। इस मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

घटना का वीडियो वायरल होने के कुछ ही देर बाद विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद इंदौर कोर्ट ने विधायक आकाश विजयवर्गीय की जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्हें 11 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह भी पढे : क्या मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कांग्रेस की दुर्गति के लिए जिम्मेदार है!

पुलिस-प्रशासन ने अपना काम किया लेकिन बीजेपी ने अब तक आकाश के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। अलबत्ता बीजेपी कार्यकर्ता आकाश के समर्थन में 28 जून को प्रदर्शन करने जा रहे हैं।इसमें बीजेपी के बड़े लीडर भी शामिल होंगे।

इससे तो साफ है कि बीजेपी की नजर में आकाश दोषी नहीं है। इसीलिए अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और तो और पोस्टर लगाकर और समर्थन कर उसके काम के सराहा जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल नगर निगम की टीम इंदौर में जर्जर हो चुके मकानों को तोडऩे के लिए पहुंची थी। इसके लिए जेसीबी भी बुलाया गया था। लेकिन तभी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया। बहस के बाद तुरंत आकाश ने अधिकारी पर बैट से हमला बोल दिया। वीडियो में आकाश अधिकारी पर जमकर बैट से हमला करते हुए दिखे।

यह भी पढे :  अचानक मुसलमानों के हितैषी क्यों दिखने लगे हैं मोदी ? 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com