जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है लेकिन वहां पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान देखने को खूब मिलता है।
बीजेपी लगातार केजरीवाल सरकार पर हमला बोलती है जबकि आम आदमी पार्टी भी उनको जवाब देने से चूकती नहीं है। हाल में दिल्ली में पोस्टर वार भी खूब देखने को मिला है।
दरअसल ये पोस्टर वार दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच शुरू हुआ है। अभी कुछ दिन पहले पीएम मोदी के खिलाफ शहर भर में पोस्टर लगाए गए थे, इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस पर कड़ा एक्शन लिया था और एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ कई गिरफ्तारी भी हुई थी।
अब दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। मंडी हाउस के पास लगे पोस्टर में दिल्ली के मुख्यमंत्री की तस्वीर है और लिखा है- ‘अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ’. यहां खास बात है कि निवेदक की जगह बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम है।आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को पोस्टर में ‘बेईमान, रिश्वतखोर और तानाशाह’ भी बताया गया है।
बता दे कि देश की राजधानी में पीएम मोदी के विवादित पोस्टर लगाने को लेकर हंगामा हो गया है। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस भी एक्शन में आ गई है और इस मामले में 44 एफआईआर दर्ज करने में देर नहीं की है।
इस मामले में दो प्रिंटिंग प्रेस मालिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार करने की खबर है। इस दौरान पुलिस ने 2,000 पोस्टर हटा दिए और 2,000 से ज्यादा विवादित पोस्टर को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है कि विशेष पुलिस आयुक्त (उत्तरी क्षेत्र की कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने जानकारी दी है कि दो हजार से ज्यादा पीएम मोदी विरोधी पोस्टर को कब्जे में ले लिया गया है और एक आदमी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।